-
Image Source : Scree grab from hotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में कियारा-अबीर की शादी से पहले हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। दोनों की शादी से पहले शो के एक मशहूर किरदार की मौत हो जाएगी, जिसके बाद अरमान और अभिरा का पूरा परिवार टूट जाएगा। वहीं, कियारा और अबीर एक बार फिर से अलग होते दिखाई देने वाले हैं।
-
Image Source : Instagram/@sharonvarmaa
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों कहानी कियारा और अबीर की शादी की तैयारियों के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिसके कारण घर में रोज नया तमाशा हो रहा है। अब पोद्दार परिवार के सबसे प्यार सदस्य की मौत से शादी रुक जाएगी और अरमान-अभिरा इन सब के लिए खुद को दोषी समझाने लगेंगे, लेकिन ऐसा क्यों? ये राज भी आने वाले एपिसोड से पता चलेगा।
-
Image Source : Scree grab from jiohotstar
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी शानदार कहानी से लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है। इसी बीच मेकर्स ने आने वाले एपिसोड को लेकर एक हैरान करने वाली हिंद दी है, जिसे देख कोई भी परेशान हो जाएगा। प्रीकेप के मुताबिक, शो में देखने को मिलता है कि कृष का सच दादी सा के सामने आ जाता है और वह सब को सच्चाई बताने का फैसला करती है, लेकिन कृष उन्हें ऐसा करने से रोकता है। इसी बीच दोनों में हल्की बहस हो जाती है, जो हाथापाई में बदल जाती है।
-
Image Source : Instagram/@starplus
अभिरा-अरमान को कृष का सच पता चलने के पहले ही उन्हें खबर मिलती है कि दादी सा की सांसे रुक गई है और वह जमीन पर गिर गई है। यह सुन दोनों कावेरी पोद्दार के पास भागकर जाते हैं और उनकी हालत देख हैरान हो जाते है। वे सभी से पूछते हैं कि यह सब कैसे हुआ तो कियारा अपने भाई कृष का नाम लेती है, जिसके बाद अरमान गुस्से में उसे सच बताने के लिए कहता है।
-
Image Source : Screen grab from jiohotstar
इसी बीच, अरमान-अभिरा ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। हालांकि, सीरियल के प्रीकेप में अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि दादी सा जिंदा है या नहीं। वही, दूसरी ओर अरमान-अभिरा की इस परेशान कर देने वाली तस्वीर ने सभी को हैरान कर दिया है, जिसके बाद से सभी अटकलें लगा रहे हैं कि दादी सा की मौत हो चुकी है और पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।
-
Image Source : Screen grab from youtube starplus
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा-अरमान को विद्या और माधव से पता चलता है कि सगाई की रिंग नकली है। सगाई का फंक्शन खत्म होते ही कावेरी भी उनसे असली रिंग के बारे में पूछ लेती है और तभी विद्या सबके सामने खुलासा करती है कि रिंग कृष ने चुराई है, जिसके बाद घर में बहुत बड़ा हंगामा होता है। इसी दौरान कावेरी पोद्दार को हार्ट अटैक आता है और उनकी सांस चलना बंद हो जाती है, जिसके बाद अभिरा सभी को खूब खरी-खोटी सुनाती है।
-
Image Source : Screen grab from jiohotstar
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में एक और धमाका देखने को मिलेगा कियारा और अबीर की शादी रोक दी जाती है। सगाई के दौरान हुए नाटक से सभी परेशान होकर वेडिंग पोस्टपोन करने का फैसला करते हैं, जिसे अबीर को बहुत दुख होता है। दूसरी ओर, कियारा परेशान हो जाती है, जिसका बुरा असर बच्चे पर पड़ता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है।