Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, आखिरकार हो गया बड़ा फैसला

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, आखिरकार हो गया बड़ा फैसला

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर दिल्ली ड्रिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सामने आए बयान से साफ हो गया है, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा को लेकर भी अपडेट दी है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 19, 2025 07:55 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 08:08 pm IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी, जिसमें सभी फैंस की नजरें दिल्ली की स्क्वाड पर लगी हुई थी कि विराट कोहली खेलेंगे या नहीं। वहीं अब दिल्ली जिला क्रिकेट संघ की तरफ से ये साफ कर दिया गया कि कोहली आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के सीजन के शुरुआती 2 मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। विराट कोहली ने डीडीसीए को अपनी उपलब्धता के बारे में पुष्टि कर दी है।

कोहली के अलावा ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा भी स्क्वाड का हिस्सा

डीडीसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान करने के साथ विराट कोहली की उपलब्धता जहां कन्फर्म कर दी है, तो वहीं उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे। ऋषभ पंत को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा उपलब्ध होने पर दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। डीडीसीए ने अभी शुरुआती 2 मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें आयुष बडोनी को जहां उपकप्तान बनाया गया है तो वहीं इसके अलावा नितीश राणा भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के शुरुआती 2 मैच के लिए दिल्ली का स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उपकप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी। अनुज रावत (स्टैंडबाय विकेटकीपर)।

दिल्ली की टीम आंध्रा से खेलेगी अपना पहला मैच

आगामी विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में दिल्ली की टीम को अपना पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्रा की टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह अपना दूसरा मुकाबला गुजरात की टीम के खिलाफ 26 दिसंबर को खेलेगी। इन दोनों ही मैचों में विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा दिख सकते हैं। ऐसे में कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला था।

ये भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने अहम मैच में दिया दगा, केवल इतने रन बनाकर हो गए आउट

साउथ अफ्रीका के बाद किसके खिलाफ खेलेगा भारत, ये है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement