Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पायल गेमिंग MMS निकला फर्जी, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने वायरल वीडियो को बताया फेक

पायल गेमिंग MMS निकला फर्जी, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने वायरल वीडियो को बताया फेक

पायल गेमिंग की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया। महाराष्ट्र साइबर पुलिस की जांच में वीडियो फर्जी पाया गया।

Reported By : Saket Rai Edited By : Himanshi Tiwari Published : Dec 19, 2025 10:32 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 10:32 pm IST
payal gaming mms- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पायल महाराष्ट्र साइबर पुलिस के साथ

पिछले हफ्ते मशहूर यूट्यूबर पायल धारे, जिन्हें पायल गेमिंग के नाम से जाना जाता है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद वह काफी परेशान हो गईं। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि हाल ही में एक इंटीमेट वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, जिसमें कई यूजर्स ने बिना किसी पुष्टि के पायल गेमिंग का नाम उससे जोड़ दिया। इसके तुरंत बाद, उनके फैंस उनके बचाव में आगे आए और जोर देकर कहा कि क्लिप असली नहीं है और आरोप लगाया कि यह AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो हो सकता है। पायल गेमिंग ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने में अपना समय लिया और साफ किया कि उनका वायरल वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है।

पायल गेमिंग का वायरल वीडियो निकला फर्जी

अब पायल की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया। महाराष्ट्र साइबर पुलिस की जांच में वीडियो फर्जी पाया गया।

payal gaming mms

Image Source : INDIA TV
पायल गेमिंग का MMS निकला फर्जी

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पायल के वीडियो को बताया सच

महाराष्ट्र साइबर पुलिस के नोट में लिखा था 'श्रीमती पायल धारे द्वारा ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे एक वीडियो के बारे में दी गई शिकायत के आधार पर है, जो भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 3(5), 79, 356(2) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम, 2000 की धारा 67 और महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 3, 4 के तहत FIR नंबर 52/2025 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।'

इसमें आगे लिखा था, 'वीडियो का विश्लेषण महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग के पास उपलब्ध तकनीक का उपयोग करके किया गया। यह प्रमाणित किया जाता है कि उक्त वीडियो के साथ छेड़छाड़ और उसे संशोधित किया गया है। विश्लेषण से पुष्टि होती है कि यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग करके बनाया गया एक डीपफेक है।'

पायल गेमिंग कौन है?

पायल धारे सबसे पॉपुलर फीमेल गेमर्स में से एक हैं। छत्तीसगढ़ में रहने वाली पायल ने 2019 में गेमिंग की दुनिया में कदम रखा और यूट्यूब पर BGMI स्ट्रीम करना शुरू किया। S8UL Esports में शामिल होने के बाद, उन्हें भारत और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली और उन्होंने बेस्ट फीमेल गेमर का टाइटल भी जीता। पायल के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और कई अवॉर्ड्स जीते - MOBIES इंटरनेशनल, डायनेमिक गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर शामिल है।

ये भी पढे़ं-

पाकिस्तान में बैन होने के बाद भी छाई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पायरेटेड भारतीय फिल्म

हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका को दिया फ्लाइंग किस, धुंआधार अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसे मनाया जश्न

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement