घने कोहरे की वजह से शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई परिचालन गंभीर रूप से प्रभावित रहा। इस दौरान कम से कम 177 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 500 से अधिक उड़ानें देरी का शिकार हुईं। अधिकारियों के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में कई अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी शामिल हैं। यह आंकड़ा आगमन और प्रस्थान, दोनों तरह की उड़ानों को मिलाकर जारी किया गया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम के मुताबिक, शुक्रवार को लगभग 500 उड़ानों के निर्धारित समय पर उड़ान भरने या उतरने में देरी हुई।
वास्तविक समय के मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर फैसले
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि मंत्रालय भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के साथ लगातार संपर्क में है और वास्तविक समय के मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर आवश्यक निर्णय लिए जा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि एहतियात के तौर पर कुछ उड़ानों को एयरलाइंस द्वारा पहले ही रद्द कर दिया गया है और यात्रियों को इसकी सूचना अग्रिम रूप से दी जा रही है, ताकि वे बेवजह हवाई अड्डे न पहुंचें। यात्रियों को पूरा रिफंड और मुफ्त पुनर्निर्धारण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा, एयरपोर्ट निदेशकों को यात्रियों की सुविधा और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
किसी बड़े व्यवधान की स्थिति नहीं
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शुक्रवार शाम 7:10 बजे एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रूप से जारी है और किसी बड़े व्यवधान की स्थिति नहीं है। इस बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली से पुणे, रांची, बागडोगरा, इंदौर, पटना, गोवा, वाराणसी और जोधपुर सहित कई गंतव्यों के लिए उड़ानें रद्द की गई हैं।
उड़ानों के समय में परिवर्तन
इंडिगो एयरलाइंस ने शुक्रवार दोपहर अपने बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर, अमृतसर, जबलपुर और जालंधर में ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। एयरलाइन के अनुसार, दृश्यता में लगातार हो रहे बदलावों के चलते उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गया है और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए परिचालन सामान्य से धीमा रह सकता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सुबह के एक अन्य बयान में स्पष्ट किया कि घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन CAT III परिस्थितियों में किया जा रहा है।
हालांकि आगमन और प्रस्थान जारी हैं, लेकिन कुछ उड़ानों में देरी या अस्थायी व्यवधान संभव है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है, जहां सामान्य परिस्थितियों में प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।






































