Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का कीर्तिमान, सीरीज जीतते ही बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs SA: भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का कीर्तिमान, सीरीज जीतते ही बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में शानदार अंदाज में जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और तिलक वर्मा जीत में हीरो साबित हुए।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 20, 2025 07:08 am IST, Updated : Dec 20, 2025 07:11 am IST
indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पांचवें टी20 मैच में 30 रनों से हरा दिया और इसी के साथ टीम ने सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज कर ली। भारत ने हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के धमाकेदार अर्धशतकों की बदौलत 231 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अफ्रीकी टीम 201 रन ही बना पाई। पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब उसने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतते ही खास कमाल कर दिया।

भारतीय टीम ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारतीय टीम की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर यह 9वीं लगातार बाइलेटरल सीरीज जीत है। भारत ने यह सभी सीरीज 2022 से लेकर साल 2025 तक जीती हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2006 से लेकर साल 2010 तक अपने घर पर T20I क्रिकेट में लगातार 8 बाइलेटरल सीरीज जीती थीं। तीसरे नंबर पर भी भारतीय टीम मौजूद है और उसने साल 2019 से लेकर 2022 तक T20I में घर पर 7 बाइलेटरल सीरीज जीती हैं।

हार्दिक पांड्या ने लगाया दमदार अर्धशतक

भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे और इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे तिलक वर्मा ने 73 रनों का योगदान दिया। बाद में निचले क्रम पर हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने 25 गेंदों में कुल 63 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से टीम 231 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही।

वरुण चक्रवर्ती ने झटके चार विकेट

इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने जरूर 65 रन बनाए, लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए और टीम 201 रन बना पाई। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर्स में 53 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया और 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया।

यह भी पढ़ें:

हार्दिक पांड्या ने ध्वस्त किया युवराज सिंह का ऑल टाइम रिकॉर्ड, बन गए इस मामले में नंबर-1 भारतीय खिलाड़ी

IND vs SA: भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद जीती लगातार 7वीं सीरीज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement