Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और बाबा रिटोलिया गैंग के बीच गैंगवार, करीब 60 राउंड फायरिंग, एक की मौत; कई बदमाश घायल

हरियाणा में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और बाबा रिटोलिया गैंग के बीच गैंगवार, करीब 60 राउंड फायरिंग, एक की मौत; कई बदमाश घायल

रोहतक के रिटोली में हिमांशु भाऊ गैंग रिटोलिया और सन्नी और अंकित उर्फ बाबा रिटोलिया गैंग के के बीच गैंगवार में कई राउंड फायरिंग हुई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 20, 2025 07:02 am IST, Updated : Dec 20, 2025 07:54 am IST
  हिमांशु भाऊ रिटोलिया और सन्नी रिटोलिया- India TV Hindi
Image Source : REPORTER हिमांशु भाऊ रिटोलिया और सन्नी रिटोलिया

रोहतक में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे शराब के ठेके पर को हिमांशु भाऊ गैंग और सन्नी रिटोलिया,अंकित उर्फ बाबा गैंग के गुर्गों में गैंगवार हो गई। दोनों गैंगस्टर गांव रिटोली के रहने वाले है। अंकित उर्फ बाबा और सन्नी दोनों भाई है जबकि हिमांशु भाऊ गैंग के बीच पुरानी रंजिश है। हिमांशु भाऊ ने सन्नी रिटोलिया को मारने के लिए पांच छ शूटर भेजे जब सन्नी  रिटोलिया ने गांव रिटोली में शराब का ठेका लिया हुआ है। वह जब शराब के ठेके पर शराब गाड़ी से उतरवा रहा था तो हिमांशु भाऊ गैंगस्टर के इन बदमाशों ने शराब ठेके पर सन्नी पर गोलियां चलाईं। दोनों तरफ से 57 राउंड फायरिंग हुई, जिसकी पुलिस ने पुष्टि की है। सन्नी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर बीस राउंड गोलियां के निशान मिले है। इसमें सन्नी का एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

गैंगवार में कई बदमाशों को लगी गोली

दूसरी तरफ से सन्नी रिटोलिया और अंकित उर्फ बाबा गैंग की ओर से भी फायरिंग की गई। जिसमें चार बदमाशों को गोलियां लगी है। पुलिस के मुताबिक भाऊ गैंग के तीन गुर्गों को गोली लगी थी, जिसमें से एक दीपांशु नाम के युवक की एक गोली लगने झज्जर के एक निजी अस्पताल में पहुंचने से पहले मौत हो गई। दो युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान दीपांशु निवासी आसौदा गांव जिला झज्जर के रूप में हुई है। जबकि रोहित उर्फ रेस्को का इलाज चल रहा है।

गैंगवार के बाद दोनों गैंगस्टर फरार

गैंगवार के बाद सभी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना रोहतक पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई  भेजा गया। गैंगस्टर सन्नी रिटोलिया का गांव में शराब का ठेका है। रिटोली गांव स्थित यह ठेका गैंगस्टर सन्नी और अंकित उर्फ बाबा रिटोलिया का है, जोकि बाबा गैंग का सरगना है। फायरिंग करने वाले हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर हैं।

ऐसे शुरू हुआ गैंगवार

शुक्रवार शाम सन्नी ठेके पर था। जोकि हत्या के केस में करीब 1 साल पहले से जमानत पर बाहर आया हुआ है। ठेके पर इसके साथ इसका कर्मचारी अनिल था। ठेके पर शराब उतारने के लिए गाड़ी आई हुई थी। सन्नी का साथी दीपक उसके साथ था, जोकि फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार था। इसी दौरान फ्रोंक्स गाड़ी आई और फायरिंग की। इस दौरान सन्नी वहां से भाग निकला। दीपक की गाड़ी के शीशे टूट गए। उसके कंधे और पेट के साइड में गोली लगी है। फायरिंग देखकर सभी भाग गए। इसके बाद दोनों तरफ से 50 से ज्यादा फायरिंग हुई। ठेके के साथ शटर बंद दुकान में भी गोली मिली।

गैंगवार में अब तक चार मौत हो चुकी है

दोनों गैंगस्टर एक ही गांव के हैं। दोनों के बीच 2021 से गैंगवार चल रही है। इसी साल जून महीने में सन्नी के चाचा का मर्डर किया था। अभी तक गैंगवार में तीन मर्डर हो चुके हैं। ये चौथी वारदात थी। सन्नी ने भाऊ के चाचा का मर्डर किया था। दोनों कभी अच्छे दोस्त थे। अंकित बाबा और सन्नी सगे भाई है। स्कूल समय में आपसी विवाद से रंजिश चली आ रही है।

 DCP क्राइम ने दी ये जानकारी

झज्जर DCP क्राइम अमित दहिया ने बताया रोहतक के रिटोली में हिमांशु भाऊ गैंगस्टर के बदमाशो और सन्नी रिटोलिया के बीच गैंग वार में फायरिंग हुई है। वहां सन्नी रिटोलिया के एक साथी दीपक को गोली लगी जो पीजीआई में भर्ती है। जबकि हिमांशु भाऊ के तीन बदमाश गोली लगी। इनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दो का इलाज चल रहा है। 

रिपोर्ट- सुनील कुमार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement