THE ने जारी की एशिया रैंकिंग 2025, IISc बेंगलुरु ने भारत में हासिल किया पहला रैंक; यहां देखें पूरी लिस्ट
साल 2025 की THE एशिया रैंकिंग जारी कर दी गई है, लिस्ट में आईआईएससी को देश में पहला स्थान हासिल हुआ है।

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दिया है। इस रैकिंग में एशिया के टॉप एकेडमिक इंस्टिट्यूट को शामिल किया गया है। लिस्ट के मुताबिक, इस साल 35 देशों के 853 यूनिवर्सिटीज ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भाग लिया। रैकिंग में इंडियन इस्टिट्यूट ऑफ साइंस यानी IISc देश के सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज पीछे छोड़कर सबसे आगे है। इसके बाद लिस्ट में अन्ना यूनिवर्सिटी ने जगह बनाई है।
जानकारी दे दें कि यह रैंकिंग सभी यूनिवर्सिटीज के टीचिंग मैथेड, रिसर्च, नॉलेज ट्रांसफर और इंटरनेशनल नजरिए के प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। रैंकिंग में शामिल टॉप 10 संस्थान के नाम यहां आप देख सकते हैं।
टॉप 10 लिस्ट
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को देश में पहला स्थान हासिल हुआ है। संस्थान ने दुनिया के टॉप इंस्टिट्यूट की लिस्ट में 38वां स्थान और कुल 65.2 नंबर हासिल किए हैं।
- अन्ना यूनिवर्सिटी को दूसरा स्थान हासिल हुआ। लिस्ट में इसने कुल 52.30 स्कोर हासिल किया।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंदौर (IIT इंदौर) को देश में तीसरा स्थान मिला। रैंकिंग में इसे 131वीं रैंक और 49.4 स्कोर मिला।
- महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ने लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया। रैंकिंग में 140वीं रैंक और 49 अंक हासिल किए हैं।
- शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज को लिस्ट में 5वां स्थान मिला है, वहीं, स्कोर की बात करें तो इसे 48.1 हासिल हुआ है और रैंकिंग में 149 स्थान मिला है।
- छठें स्थान पर सेविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल कॉलेज हैं, इसे 47.8 स्कोर और रैंकिंग में 149वां स्थान मिला है।
- देश में 7वें स्थान पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया है। इसे 46.9 स्कोर मिला है और रैंकिंग में 161 नंबर पर है।
- 8वीं स्थान पर आईआईटी गुवाहटी है, इसे 44.8 स्कोर मिले हैं और रैंकिंग में 184 है।
- KIIT यूनिवर्सिटी ने 9वां स्थान मिला है, इसका स्कोर 44.8 हैं और रैंकिंग 184 मिला है।
- वहीं 10वें स्थान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी है, और स्कोर 44.5 हैं। वहीं, रैंकिंग की बात करें ये 188 है।
ये भी पढ़ें:
यूपी की राजधानी समेत कई जिलों में बदल दी गई स्कूलों की टाइमिंग, जारी किए गए आदेश
यूपी में शिक्षक भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव, सरकार ने 104 वर्ष पुराना नियम बदला