A
Hindi News एजुकेशन सावधान! UP बोर्ड के नाम पर बनाई गईं ये फर्जी वेबसाइट्स, असली दिखाने के लिए CM और अधिकारियों की फोटो भी लगाई; मामला दर्ज

सावधान! UP बोर्ड के नाम पर बनाई गईं ये फर्जी वेबसाइट्स, असली दिखाने के लिए CM और अधिकारियों की फोटो भी लगाई; मामला दर्ज

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती कई फर्जी वेबसाइट्स बनाए जाने का मामला सामने आया है। फर्जी वेबसाइट्स को असली दिखाने की कोशिश में सीएम योगी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तस्वीरें भी लगाई गईं हैं।

UP बोर्ड के नाम पर बनाई गईं फर्जी वेबसाइट्स (सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi Image Source : OFFICIAL WEBSITE @UPMSP.EDU.IN UP बोर्ड के नाम पर बनाई गईं फर्जी वेबसाइट्स (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती-जुलती कई फर्जी वेबसाइट्स बनाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) सत्येंद्र कुमार सिंह ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि परिषद की वास्तविक वेबसाइट www.upmsp.edu.in है, लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने इसकी नकल करते हुए www.upmsp-edu.in, www.upmsponline.in और www.upmsp.in.net नाम से फर्जी वेबसाइट तैयार की हैं। इन साइट्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तस्वीरें लगाकर इन्हें असली जैसा दिखाने की कोशिश की गई है। 

अपर सचिव ने तहरीर में कहा कि इन फर्जी वेबसाइट्स से छात्रों और आम लोगों को गुमराह किया जा सकता है। उनसे अवैध रूप से पैसा वसूलने और आर्थिक ठगी की भी आशंका है। 

डोमेन और सर्वर की जानकारी में जुटी टेक्निकल टीम

साइबर थाने के प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम डोमेन और सर्वर की जानकारी जुटा रही है और जल्द ही इन वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Latest Education News