A
Hindi News एजुकेशन भीषण ठंड और कोहरे का असर, नोएडा में स्कूलों का समय बदला, पढ़ें प्रशासन का आदेश

भीषण ठंड और कोहरे का असर, नोएडा में स्कूलों का समय बदला, पढ़ें प्रशासन का आदेश

नोएडा में 19 जनवरी से अगले आदेश तक सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच ही संचालित होंगे। भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते यह फैसला लिया गया है।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में घने कोहरे और भीषण ठंड के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी निर्देशों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। आदेश में कहा गया है कि 19 जनवरी, 2026 से अगले आदेश तक सभी कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच होंगी। गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में और घने कोहरे और अत्यधिक ठंड को देखते हुए, गौतम बुद्ध नगर जिले में संचालित सभी सरकारी, निजी और विभिन्न बोर्डों (सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड आदि) से संबद्ध सभी विद्यालयों में 19 जनवरी, 2026 से अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

यह कदम क्षेत्र में लगातार जारी शीत लहर और घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की स्थिति के बीच उठाया गया है। भीषण ठंड की वजह से जिला अधिकारियों ने विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए एहतियाती उपाय किए हैं। 

दिल्ली एनसीआर की हवा खराब

शीत लहर की स्थिति जारी रहने और शहर के बड़े हिस्से में घने कोहरे की चपेट में आने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में दृश्यता खराब बनी रही। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, कई स्थानों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। रविवार को न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जो सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस कम था। शनिवार को, बिगड़ती वायु गुणवत्ता के जवाब में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप-4 के उपायों को फिर से लागू किया।"

दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 लागू

सीएक्यूएम के आदेश में कहा गया, "वायु गुणवत्ता की मौजूदा स्थिति और संबंधित कारकों को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के प्रयास में, सीएक्यूएम की जीआरएपी संबंधी उप-समिति ने सर्वसम्मति से दिल्ली में तत्काल प्रभाव से ग्रैप-4 के उपायों को लागू करने का फैसला किया है।" ग्रैप-4 के उपाय एक्यूआई का स्तर 450 के पार जाने पर लागू किए जाते हैं। ग्रैप-4 के उपाय चरण I, II और III के तहत की गई कार्रवाइयों के अतिरिक्त हैं।

लोगों को सावधान बरतने की सलाह

सीएक्यूएम आदेश में आगे कहा गया है, "एनसीआर प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और अन्य संबंधित एजेंसियों को क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए निवारक उपायों को तेज करने के लिए कहा गया है।" गंभीर प्रदूषण, शीत लहर और घने कोहरे के बने रहने के कारण, अधिकारियों ने नागरिकों से बाहरी गतिविधियों को सीमित करने, स्वास्थ्य संबंधी सलाहों का पालन करने और खतरनाक वायु गुणवत्ता से बचाव के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है। 

यह भी पढ़ें-

झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Board Exam Admit Card: कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश पत्र जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

 

 

Latest Education News