सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए कक्षा10वीं और 12वीं की परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो कैंडिडेट्स CBSE बोर्ड एग्जाम में प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर शामिल हो रहे हैं, वे सभी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीीदवारों को क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। बता दें कि CBSE बोर्ड बोर्ड परीक्षाएं (क्लास 10 और क्लास 12 की परीक्षाएं) 17 फरवरी से 9 अप्रैल 2026 तक होनी हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनवलोड कर सकते हैं।
कैसे करें एडमिट कार्ड को डाउनलोड
- सबसे पहले छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को होमपेज पर मौजूद एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद वहां स्टूडेंट्स के सामने एक अलग पेज खुल जाएगा, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को उसे सबमिट करना होगा।
- इतना करते ही एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स के सामने खुल जाएगा।
- अब स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
एडमिट कार्ड पर डिटेल्स
एडमिट कार्ड पर क्या-क्या डिटेल्स मौजूद होंगी, उन सभी को नीचे दिए गए बिंदुओं में देखा जा सकता है।
- उम्मीदवार का नाम
- उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
- रोल नंबर
- परीक्षा का नाम
- शामिल होने वाले विषय
- परीक्षा केंद्र
- रिपोर्टिंग का समय
- निर्देश
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है। इसके बिना परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा दिवस के दिन एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड को साथ ले जाना न भूलें। नवीनतम अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
JEE Main 2026 Admit Card: जेईई मेन 2026 सेशन 1 के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड