A
Hindi News एजुकेशन UPSC CSE 2025: इंटरव्यू का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख से होंगे शुरू; रिपोर्टिंग समय समेत जानें पूरी डिटेल

UPSC CSE 2025: इंटरव्यू का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख से होंगे शुरू; रिपोर्टिंग समय समेत जानें पूरी डिटेल

इंटरव्यू कब से शुरू होंगे, किस तारीख तक चलेंगे और क्या है रिपोर्टिंग समय? इन सभी सवालों के जवाब आज हम इस खबर के जरिए जानेंगे।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

UPSC CSE 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से UPSC CSE 2025 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी उम्मीदवार शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

कब से शुरू हो रहे इंटरव्यू

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, इंटरव्यू 8 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और 19 दिसंबर 2025 को खत्म होगा। कुल 649 कैंडिडेट पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए आएंगे। 

क्या है रिपोर्टिंग समय 

इंटरव्यू दो सेशन में होंगे, सुबह और दोपहर। सुबह के सेशन के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे और दोपहर के सेशन के लिए दोपहर 1 बजे है।

कैसे कर सकेंगे चेक 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने शेड्यूल खुल जाएगा। 
  • अब इसे उम्मीदवार चेक करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक

पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सेलेक्टेड सेलेक्टेड 649 कैंडिडेट्स के इंटरव्यू के ई-समन लेटर जल्द ही आधिकारकि वेबसाइट पर मुहैया कराए जाएंगे। इसका लिंक एक्टिव होने के बाद वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। कैंडिडेट्स को बताई गई पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) की तारीख और समय में बदलाव की रिक्वेस्ट पर आमतौर पर विचार किया जाएगा।

ऑफिशियल नोटिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आने-जाने के खर्च का रीइंबर्समेंट दिया जाएगा, जो सिर्फ सेकंड/स्लीपर क्लास ट्रेन के किराए (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगा। नवीनतम जानकारी से अपडेट रहने के लिए उम्मीदवारों को रेगुलर आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें- 

SBI में 900 से ज्यादा पर निकली भर्ती, आवेदन हुए शुरू; अप्लाई करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक 

Latest Education News