A
Hindi News एजुकेशन AIIMS दिल्ली में MBBS के लिए कितनी लगती है फीस, कितनी होती हैं सीटें? जानें

AIIMS दिल्ली में MBBS के लिए कितनी लगती है फीस, कितनी होती हैं सीटें? जानें

AIIMS दिल्ली में MBBS के लिए कितनी लगती है फीस, कितनी होती हैं सीटें? आइए इस खबर के माध्यम से हम इन प्रश्नों के उत्तर से अवगत होते हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

एक MBBS डॉक्टर बनने का सपना बुनने वाले लगभग हर उम्मीदवार की ख्वाइश होती है कि वह AIIMS दिल्ली से अपनी पढ़ाई(MBBS) कंप्लीट करे। इसको पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स घोर तप करते हैं, दिन रात एक कर देत हैं। लेकिन चुनिंदा ही इस संस्थान से MBBS करने के अपने सपने को साकार कर पाते हैं। ऐसे में क्या आप ये जानते हैं कि एम्स दिल्ली में MBBS के लिए कितनी सीटें होती हैं और इसकी कितनी फीस होती है। अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इस सवाल के जवाब को जानेंगे। 

MBBS के लिए कितनी लगती है फीस?

सबसे पहले आपको बता दें कि एम्स दिल्ली MBBS की पढ़ाई के लिए सबसे सस्ता सरकारी कॉलेज है। MBBS के लिए यहां फीस करीब 6 हजार रुपये(एकेडमिक, हॉस्टल और अदर फीस) से भी कम है। नीचे दी गई टेबल के माध्यम से आप MBBS के लिए AIIMS दिल्ली के फीस स्ट्रक्चर को देख सकते हैं। 

शैक्षणिक एवं अन्य शुल्क राशि (रुपये में) हॉस्टल एवं अन्य शुल्क  राशि (रुपये में)
पंजीकरण शुल्क 25 रुपये हॉस्टल रेंट* 990.00 रुपये
कॉशन मनी 100.00 रुपये जिमखाना शुल्क 220.00 रुपये
ट्यूशन शुल्क 1350.00 रुपये पॉट फाउंड 1320.00 रुपये
प्रयोगशाला शुल्क 90.00 रुपये बिजली शुल्क 198.00 रुपये
छात्र संघ शुल्क 63.00 रुपये मेस सिक्योरिटी (रिफेंडेबल) 500.00 रुपये
    हॉस्टल सिक्योरिटी (रिफेंडेबल) 1000.00 रुपये
कुल 1628.00 रुपये कुल 4228.00 रुपये

MBBS के लिए कितनी हैं सीटें 

ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, एम्स दिल्ली में MBBS के लिए कुल 132 सीटें हैं। इनमें-

  • 125 सीटें भारतीयों के लिए हैं
  • 7 सीटें फॉरेन नेशनल्स के लिए हैं

उक्त जानकारी AIIMS Delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद प्रॉस्पेक्टस के अनुसार है। M.B.B.S की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी है। यह कोर्स 5.5 साल में पूरा होता है, जिसमें एक साल की कंपल्सरी इंटर्नशिप होती है।

Latest Education News