A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 NCP ने जारी की दूसरी लिस्ट, अजीत पवार के बेटे को मावल से मिला टिकट

NCP ने जारी की दूसरी लिस्ट, अजीत पवार के बेटे को मावल से मिला टिकट

शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार का नाम भी शामिल है, अजीत पवार शरद पवार के भतीजे हैं

NCP announces 2nd list for 5 Lok Sabha seats on Friday- India TV Hindi NCP announces 2nd list for 5 Lok Sabha seats on Friday

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा का सिलसिला तेज हो गया है, शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार का नाम भी शामिल है, अजीत पवार शरद पवार के भतीजे हैं। दूसरी लिस्ट में कुल 5 लोगों के नाम का ऐलान किया गया है, गुरुवार को NCP ने पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें महाराष्ट्र के लिए 11 और लक्ष्यद्वीप के लिए 1 उम्मीदवार के नाम की घोषणा हुई थी।

शुक्रवार को NCP ने जो दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें 5 लोगों के नाम हैं, पार्थ पवार को मावल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, उनके अलावा डिंडोरी लोकसभा सीट से धनराज महाले, नासिक से समीर भुजबल, शिरूर से अमोल कोल्हे और बीड से बजरंग सोनवने को उम्मीदवार बनाया गया है।

महाराष्ट्र में शुरुआत के 4 चरणों में मतदान होगा, 11 अप्रैल को राज्य की 7, 18 अप्रैल को 10, 23 अप्रैल को 14 और 29 अप्रैल को 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। चुनाव नतीजे 23 मई को घोषित होंगे।

 

Lok Sabha Elections 2019: महाराष्ट्र और गोवा की किस लोकसभा सीट पर कब होगा मतदान? ये रहा पूरा चुनाव कार्यक्रम