A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज कर्नाटक उपचुनाव: BJP ने जारी की 13 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट

कर्नाटक उपचुनाव: BJP ने जारी की 13 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 13 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है...

<p>BJP</p>- India TV Hindi BJP

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने 13 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। पहली सूची के लिए भाजपा ने 13 बागी विधायकों के नामों की घोषणा की। कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक आज बेंगलुरु में भाजपा में शामिल हो गए। बता दें कि 5 दिसंबर को कर्नटक विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है और 9 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे।

गौरतलब है कि कर्नाटक में अयोग्य करार दिए गए 17 बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब कांग्रेस-जेडीएस के इन सभी 17 बागी विधायकों को बीजेपी ने उपचुनाव की सियासी रणभूमि में उतारने की रणनीति बनाई है। 13 के नामों का ऐलान भी कर दिया है।