A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने तलाकशुदा पुरुषों को चुना अपना जीवनसाथी

10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने तलाकशुदा पुरुषों को चुना अपना जीवनसाथी

नई दिल्ली- किसी ने सच कहा है कि कामयाबी और लोकप्रियता की अपनी एक कीमत होती है। जब लोकप्रियता आती है तब प्राइवेसी अलविदा कह देती है। आपकी व्यक्तिगत जिंदगी भी वयक्तिगत नहीं रहती। ये

10 बॉलीवुड...- India TV Hindi 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने तलाकशुदा पुरुषों से की शादी

नई दिल्ली- किसी ने सच कहा है कि कामयाबी और लोकप्रियता की अपनी एक कीमत होती है। जब लोकप्रियता आती है तब प्राइवेसी अलविदा कह देती है। आपकी व्यक्तिगत जिंदगी भी वयक्तिगत नहीं रहती। ये बात सच साबित होती है बॉलीवुड में जहां पर कई अफेयर्स, एक्स्ट्रा मैरीटल अफेयर्स, ब्रेकअप्स, डाइवोर्सेस देखे गए है। बॉलीवुड सितारेे मुश्किल से ही ध्यान देते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।

वो अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि क्या सही है और क्या गलत। अपने को-स्टार्स के साथ सेट्स और शूट के दौरान इतना ज्यादा वक्त बिताते हुए एक-दूसरे के नजदीक आ जाना प्यार झलकाना आम बात है। और फर्क नहीं पड़ता कि ये प्यार इससे पहले किसके लिए पेश किया गया था।

आज हम रोशनी डालने जा रहे हैं बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों पर जिन्होंने तलाकशुदा आदमियों से शादी की और खुश भी रहे।

रवीना टंडन- 'टिप-टिप बरसा पानी' गर्ल रवीना टंडन का 'खिलाड़ी' कुमार अक्षय के साथ अफेयर था हालांकि शादी तक उनकी बात नहीं पहुंची। रवीना की शादी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल ठन्डानी के साथ हुई जो तलाकशुदा रह चुके हैं। इन दोनों के दो बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें- आखिर धनकुबेर क्यों भाते हैं बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को!

Latest Bollywood News