A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जानिए टीवी पर बार-बार क्यों आती है ‘सूर्यवंशम’

जानिए टीवी पर बार-बार क्यों आती है ‘सूर्यवंशम’

टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ‘सूर्यवंशम’ रिलीज के वक्त फ्लॉप हो गई थी।

<p>सूर्यवंशम्</p>- India TV Hindi सूर्यवंशम्

नई दिल्ली: 21 मई 1999 को अमिताभ बच्चन और सौंदर्या की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ की रिलीज को 20 साल हो गए। यह फिल्म टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है, या यूं कहें सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म है। जब भी आप चैनल चेंज करते हैं तो अक्सर आपको टीवी पर यह फिल्म आती दिखाई देती है।

इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन डबल रोल में हैं। फिल्म में अमिताभ ने बाप और बेटे दोनों का किरदार अदा किया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली यह फिल्म रिलीज के वक्त फ्लॉप हो गई थी। सोनी मैक्स ने यह फिल्म टीवी पर इतनी बार दिखाई है कि इस पर की जोक बन चुके हैं।

दरअसल इसकी एक वजह है। सूर्यवंशम साल 1999 में रिलीज हुई थी, उसी साल सेट मैक्स चैनल भी लॉन्च हुआ था। सोनी मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली का कहना है कि उस वक्त चैनल ने 100 साल के राइट्स खरीद लिए थे। इसी वजह से यह फिल्म बार-बार सोनी मैक्स पर दिखाई जाती है। अभी आपको 81 साल यह फिल्म और देखनी पड़ेगी।

Also Read:

नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे अनुपम खेर से कंगना रनौत तक ये बॉलीवुड सितारे

यशराज फिल्म्स की शूटिंग करके लौट रहे एक्टर्स को आतंकवादी समझ पुलिस ने पकड़ा

'नागिन 3' के फैन्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही आएगा 'नागिन 4', प्रोमो हुआ आउट

Latest Bollywood News