A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' 100 Cr के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाली साल की 10वीं फिल्म

आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' 100 Cr के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाली साल की 10वीं फिल्म

आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' 100 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल हो गई है। ऐसा करने वाली यह 2018 की 10वीं फिल्म बन गई है।

Badhaai Ho enters 100 crore club - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/TARANADARSH Badhaai Ho enters 100 crore club

आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' 100 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल हो गई है। ऐसा करने वाली यह 2018 की 10वीं फिल्म बन गई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यह करिश्मा कर दिखाया है।

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ''तीसरे हफ्ते...17वें दिन...बधाई हो ने 100 करोड़ रूपये कमाए।''

बधाई हो से पहले इस साल 100 करोड़ रूपये कमानी वाली फिल्में हैं- पद्मावत, राज़ी, गोल्ड, बागी 2, रेड, सोनू की टीटू की स्वीटी, संजू, रेस 3 और स्त्री।

'बधाई हो' में आयुष्मान के अलावा सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव, सुलेखा सीकरी हैं। यह अधेड़ उम्र के कपल की कहानी है, जो दादा-दादी बनने की उम्र में माता-पिता बनने वाले हैं। फिल्म बहुत अलग विषय पर बनाई गई है। फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव, आयुष्मान के माता-पिता के रोल में हैं और सान्या उनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं।

फिल्म को अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट और विनीत जैन, जंगली पिक्चर्स और क्रोमा पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।

Also Read:

रणवीर सिंह को लगी दीपिका पादुकोण के नाम की हल्दी, देखें Photos

Zero Trailer Review: क्या 'किस' के चक्कर में बउआ सिंह यानि शाहरुख खान ने अपने 'इश्क' को भुला दिया?

सुशांत सिंह राजपूत-सारा अली खान की 'केदारनाथ' विवादों में, धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ का आरोप

Latest Bollywood News