IANSPublished : Oct 13, 2019 05:18 pm ISTUpdated : Oct 13, 2019 05:20 pm IST
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर अपनी आगामी फिल्म 'तूफान' (Toofan) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिससे उन्हें हाथों में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं। फरहान ने अपनी एक्स-रे रिपोर्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर इसकी जानकारी दी।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "ये मेरी पहली बॉक्सिंग इंजरी है, मेरे हेमेट (कलाई के पास का हिस्सा) में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है।"
फरहान छह साल बाद मेहरा के साथ काम कर रहे हैं। पिछली बार दोनों ने दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था।