A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जब बिना पैसों के सरोज खान से डांस सीखना चाहते थे गोविंदा, दिवंगत कोरियोग्राफर ने कही थी ये बात

जब बिना पैसों के सरोज खान से डांस सीखना चाहते थे गोविंदा, दिवंगत कोरियोग्राफर ने कही थी ये बात

एक्टर ने कहा कि सरोज खान जैसे गुरुओं के माध्यम से ही आम आदमी गोविंद से निकलकर गोविंदा हो पाते हैं।

गोविंदा ने सरोज खान को किया याद- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: @GOVINDA_HERONO1 गोविंदा ने सरोज खान को किया याद

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनके निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। अभिनेता गोविंदा ने सरोज खान को याद करते हुए उनसे पहली मुलाकात का जिक्र किया। ये भी बताया कि वो उनसे डांस सीखना चाहते थे और पैसे नहीं होने के बावजूद 'मास्टरजी' ने उन्हें डांस सिखाया था। गोविंदा ने एक पुरानी फोटो भी शेयर की है। 

गोविंदा ने वीडियो में कहा, "सरोज खान जी आज हमारे बीच नहीं रहीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मैं आपके साथ वो पहली मुलाकात कभी भूलता नहीं.. मैं कह रहा था कि मैं आपसे डांस सीखना चाहता हूं, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं हैं। फिर आपने बहुत ही प्रेम से कहा था- आएंगे, तब दे देना। आप जैसे अच्छे सुविचार सुसभ्य सुसंगति वाले गुरुओं के माध्यम से ही हम जैसे आम आदमी गोविंद से निकलकर गोविंदा हो पाते हैं। ये अल्फाजों में बयां नहीं किया जा सकता।"

इस साउथ एक्टर ने सरोज खान को बताया भारतीय सिनेमा का अनमोल रत्न

गोविंदा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "RIP सरोज खान जी.. मास्टर जी आपको हमेशा प्यार करूंगा।"

बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं। मलाड में स्थित कब्रगाह में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 

हिंदी फिल्म उद्योग की दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान को बॉलीवुड में 'मास्टरजी' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 35 साल से अधिक लंबे अपने करियर में 2000 से अधिक गानों के लिए कोरियाग्राफी कीं।

 

Latest Bollywood News