A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड काजल अग्रवाल दिखेंगी 'जनता गैरेज' के गीत में

काजल अग्रवाल दिखेंगी 'जनता गैरेज' के गीत में

अभिनेत्री काजल अग्रवाल अधिकतर तेलगू फ़िल्मों में कार्य कर चुकी है। वे तमिल और हिन्दी सिनेमा में भी पदार्पण कर चुकी हैं।

kajal aggarwal- India TV Hindi kajal aggarwal

चेन्नई, अभिनेत्री काजल अग्रवाल अधिकतर तेलगू फिल्मों में कार्य कर चुकी है। वे तमिल और हिन्दी सिनेमा में भी पदार्पण कर चुकी हैं। 'ब्रिंदावनम' और 'टेम्पर' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुकी अभिनेत्री काजल अग्रवाल और अभिनेता जूनियर एनटीआर की जोड़ी आगामी तेलुगू फिल्म 'जनता गैरेज' के एक विशेष गीत में एक बार फिर साथ दिखाई देगी। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "काजल को विशेष गीत के लिए लिया गया है, जिसकी शूटिंग अगले महीने होगी। फिल्म निर्माता विशेष रूप से बनाए गए सेट पर फिल्म की शूटिंग करेंगे।"

इसे भी पढ़ें :-

हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के बीच संतुलन बना रही हैं काजल अग्रवालbrindawanam

फिल्‍म रिव्‍यू 'दो लफ्जों की कहानी': कमजोर पटकथा पर शानदार अभिनय

कोरतल्ला शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म में मोहनलाल, समैंथा रुथ प्रभु और नित्या मेनन प्रमुख भूमिका में है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म निर्माता सितंबर या अक्टूबर में फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

इस बीच, काजल, अजित कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

 

Latest Bollywood News