A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पार्टी में ड्रग्स के आरोपों पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

पार्टी में ड्रग्स के आरोपों पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

करण जौहर की इस हाउस पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और वरुण धवन समेत कई सितारे शामिल हुए थे।

Karan Johar- India TV Hindi Karan Johar

Karan Johar On Drug Party Accusation: मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के घर में कुछ दिनों पहले एक हाउस पार्टी हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, शाहिद कपूर समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। करण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था। इस वीडियो पर शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि सितारे ड्रग का इस्तेमाल कर रहे थे। अब करण ने इस बारे में अपनी बात रखी है।

करण जौहर ने हाल ही में राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वो इंडस्ट्री के कामयाब लोग हैं, जो पूरे हफ्ते मेहनत करने के बाद नाइट आउट में अच्छा टाइम बिता रहे थे। उस वीडियो को पूरी ईमानदारी के साथ बनाया गया था। अगर वहां कुछ ऐसा हो रहा होता तो क्या मैं वीडियो शेयर करता... मैं बेवकूफ नहीं हूं।'

करण ने उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें विक्की कौशल के ड्रग पाउडर इस्तेमाल करने को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, 'अब आप अपनी नाक भी नहीं खुजला सकते हैं क्या.. आप अपना फोन पैंट की पीछे की जेब में नहीं रख सकते क्या... एक लाइट की परछाई किसी तरह का पाउडर बन सकती है क्या?'

करण ने कहा, 'विक्की कौशल उस वक्त डेंगू की बीमारी से उबर रहे थे और नींबू के साथ गरम पानी पी रहे थे। ये एक ऐसी फैमिली और सोशल गैदरिंग थी, जिसमें दोस्त साथ बैठकर अपना समय एन्जॉय कर रहे थे। सभी गाने सुन रहे थे.. अच्छा खाना खा रहे थे और बातचीत कर रहे थे। वहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा था।'

करण ने यह भी बताया कि वीडियो बनाने से महज 5 मिनट पहले उनकी मां भी वहीं पर बैठी हुई थीं। 

करण ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मैं ऐसे निराधारा आरोपों पर रिएक्ट नहीं करता, क्योंकि ये निराधार हैं। मैंने उन्हें भी बोल दिया है.. मैं अगली बार ऐसे निराधार आरोपों के लिए कानून का सहारा लूंगा। ये बेहूदा बाते हैं। आप सिर्फ अपनी सोच से हमारी प्रतिष्ठा को खराब नहीं कर सकते हैं।'

अकाली दल के नेता ने लगाया था आरोप

अकाली दल के नेता मजिंदर सिरसा ने करण का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि वहां मौजूद बॉलीवुड सितारों ने ड्रग्स ले रखा है। मजिंदर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- उड़ता बॉलीवुड। फिक्शन वर्सेज रियलिटी। देखिए कैसे आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारे ड्रग्स में होने के स्टेट पर इतरा रहे हैं। मैं बॉलीवुड स्टार्स के जरिए ड्रग अब्यूज के खिलाफ आवाज उठाता हूं अगर आप लोगों को भी ऐसा लग रहा है तो रीट्वीट करें। उन्होंने अपने ट्वीट में शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, करण जौहर और विक्की कौशल की टैग भी किया।

कांग्रेस नेता ने दिया था ये जवाब

हालांकि, मजिंदर के ट्वीट पर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने जवाब भी दिया। उन्होंने मजिंदर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'मेरी पत्नी भी उस पार्टी में मौजूद थी और वीडियो में भी। कोई भी स्टार वहां ड्रग स्टेट में नहीं था। जिन लोगों को आप नहीं जानते उनके बारे में कृप्या झूठी अफवाहें ना फैलाए। मैं उम्मीद करता हूं कि आप माफी मांगने की हिम्मत दिखाएंगे।'

इस वीडियो पर जमकर बहस हुई थी। सोशल मीडिया पर इन सेलिब्रिटीज को खूब ट्रोल किया गया था। 

Also Read:

अजय देवगन जल्द ही इस फेमस फुटबॉलर की बॉयोपिक में आएंगे नजर, फिल्म के टाइटल का हुआ खुलासा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 19 Aug: जिंदगी की जंग हार जाएगा कायरव? बेटे का हाल सुन नायरा बेहोश

Latest Bollywood News

Related Video