A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड तो इसलिए कोंकणा कभी नहीं बनाएंगी मसाला फिल्में

तो इसलिए कोंकणा कभी नहीं बनाएंगी मसाला फिल्में

कोंकणा सेन शर्मा को उनकी ज्यादातर फिल्मों गंभीर किरदार को पर्दे पर उतारते हुए देखा गया है। फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों से सराहन बटोरने के बाद अब निर्देशक के तौर पर अपनी पहचीन स्थापित कर रही हैं। कोंकणा के मुताबिक वह निर्देशक के तौर पर भी..

konkona- India TV Hindi konkona

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा को उनकी ज्यादातर फिल्मों गंभीर किरदार को पर्दे पर उतारते हुए देखा गया है। फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों से सराहन बटोरने के बाद अब निर्देशक के तौर पर अपनी पहचीन स्थापित कर रही हैं। कोंकणा के मुताबिक वह निर्देशक के तौर पर भी गैर-परंपरागत कहानियां कहते रहना चाहती हैं। ‘ए डैथ इन द गंज’ से निर्देशन में उतर रहीं कोंकणा ने कहा कि वह कोई मसाला फिल्म नहीं बनाएंगी। “अदाकारा के तौर पर भी मैंने इस तरह की फिल्में नहीं की हैं और यह मेरी पसंद के दायरे से बाहर हैं।“ कोंकणा ने यहां एक इंटरव्यू में कहा, “यह भी सच है कि मुझे बहुत तरह तरह के किरदारों के प्रस्ताव नहीं मिलते। मैंने इधर-उधर की कुछ भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन जब भी कुछ किया है तो मुझे अलग तरह की फिल्मों में बहुत सहज लगता है।“ हालांकि वह मानती हैं कि मुख्यधारा के सिनेमा में काम नहीं करना फायदे का सौदा नहीं हो सकता लेकिन यह उनकी अंतरात्मा की आवाज है।

उन्होंने कहा, “फिल्म‘ए डैथ इन द गंज’ थोड़ी अलग तरह की फिल्म है और आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं है। लेकिन यह अंतरात्मा की आवाज है। मैं ऐसी ही हूं। मुझे नहीं पता कि कितने दिन तक यह कर पाऊंगी। देखते हैं।“ नये फिल्म निर्देशकों के लिए रोमांटिक कॉमेडी से शुरुआत करना सुरक्षित माना जाता है लेकिन कोंकणा के मुताबिक उन्हें एक भुला दी गयी जगह की कहानी को बयां करना जरूरी लगा। जब बिग बी ने कैटरीना और गुलशन ग्रोवर को किस करते पकड़ा

1970 के दशक की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म एक बांग्ला उच्च मध्यवर्गीय परिवार की कहानी है जो छुट्टी के लिए मैकक्लस्कीगंज जाता है और फिर उनके साथ कुछ ऐसा होता है जो परेशान करने वाला होता है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। इसमें कोंकणा के साथ विक्रांत मैसी, कल्की कोचलिन, तिलोत्तमा शोम, रणवीर शॉरी, तनुजा, जिम सरब और दिवंगत ओम पुरी दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News