A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अपने रेस्टोरेंट पहुंचकर प्रियंका चोपड़ा ने खाए गोलगप्पे, 'SONA' के लिए लिखा भावुक पोस्ट

अपने रेस्टोरेंट पहुंचकर प्रियंका चोपड़ा ने खाए गोलगप्पे, 'SONA' के लिए लिखा भावुक पोस्ट

प्रियंका चोपड़ा पहली बार न्यूयॉर्क में स्थित अपने रेस्टोरेंट में पहुंचीं। उन्होंने देसी खाने का लुत्फ उठाया और सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी लिखा है।

priyanka chopra sona restaurant for first time enjoys desi food instagram post - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: PRIYANKA CHOPRA अपने रेस्टोरेंट पहुंचकर प्रियंका चोपड़ा ने खाए गोलगप्पे, 'SONA' के लिए लिखा भावुक पोस्ट 

एक्टिंग, सिंगिंग में देश-दुनिया में नाम कमाने के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा बिजनेस के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उन्होंने इसी साल मार्च में न्यूयॉर्क में अपना एक रेस्टोरेंट खोला था, जिसका नाम SONA है। अब वो अपने रेस्टोरेंट पहुंचीं और उन्होंने देसी खाने का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं। साथ ही मैसेज भी लिखा है।

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिसमें एक फोटो में वो रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी हैं। अन्य फोटोज में वो गोलगप्पे खा रही हैं। उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद हैं।

करीना कपूर खान टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर आईं नजर, प्रियंका चोपड़ा के रिएक्शन ने जीता फैंस का दिल

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है- "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं आखिरकार 'सोना' में हूं और अपने तीन साल की प्लानिंग के बाद मेहनत को देख पा रही हूं। किचन में जाकर और टीम से मिलकर मेरा दिल भरा गया, जिन्होंने सोना को इतना अच्छा अनुभव बना दिया। मेरे नाम के निजी डाइनिंग रूम मिमी से लेकर भारतीय कलाकारों के द्वारा भव्य इंटीरियर तक, स्वादिष्ट खाना और यम्मी ड्रिंक्स.. सोना का अनुभव बहुत अनोखा है और मेरे दिल का हिस्सा है, न्यूयॉर्क के दिल में।"

प्रियंका के इस इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि उन्होंने देसी खाने जैसे पकौड़ा और चटनी-सांभर का जमकर लुत्फ उठाया। 

 

Latest Bollywood News