A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आखिरकार रणवीर-कोंकणा हुए अलग, देखिए बाकी बॉलीवुड कपल्स जो नहीं रहे साथ

आखिरकार रणवीर-कोंकणा हुए अलग, देखिए बाकी बॉलीवुड कपल्स जो नहीं रहे साथ

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और उनके अभिनेता पति रणवीर शौरी ने पांच साल तक शादीशुदा जीवन व्यतीत करने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। उनकी शादी की स्थिति

3. आमिर खान और रीना दत्ता: आमिर और रीना बचपन के दोस्त थे। रीना आमिर के हर सुख-दुख में उनके साथ रहती थी। 1986 में इन दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी लेकिन काफी समय तक यह बात सबसे छिपा कर रखी थी। आखिर में 2002 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। आमिर-रीना के दो बच्चे भी है- जुनैद और ईरा- जो रीना के साथ ही रहते है।

Latest Bollywood News