नई दिल्लीः सलमान खान जल्द ही एक बार फिर कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में हंसी का डोज देते हुए नजर आएंगे। साथ में होगी सोनम कपूर और शो के बाकी सदस्य। जैसा कि आपने पिछले हफ्ते देखा था कि कॉमेडी नाइट्स के सेट्स दीवाली के रंग में रगे थे।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 9: इस हफ्ते ये प्रतिभागी होगा घर से बाहर!
वहीं पता चला है कि सेट्स पर कुछ पटाखों के पैकट भी रखे थे। इन्हीं में से एक पैकट पर कैटरीना कैफ की तस्वीर लगी हुई थी जिसपर सलमान की नजर भी गई थी। ये देखते ही दबंग खान थोड़ी मस्ती के मूड में आ गए थे और उन्होंने कुछ ऐसा कह डाला थी जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
शो से जुड़े एक सदस्य ने बताया की, “सलमान खान काफी हंसी-मजाक के मूड में थे। वो शो पर लगातार हंसी के पटाखे फोंड़ते रहे। तभी एकाएक उनकी नजर पटाखे के पैकट पर लगी कैटरीना की तस्वीर पर गई। हमें पता भी नहीं चला कि कब उन्होंने ये ढूंढ निकाला। वो तस्वीर को देखते रहे उसके बाद कपिल से मुस्कुराते हुए बोले, ‘इनकी तस्वीर यहां पर होने से आपको क्या फायदा होगा, ये आपके किसी काम की नहीं हैं’। फिर कुछ ही पल में वो बोले, ‘वो मेरे भी किसी काम की नहीं थी।’”
इसके बाद कपिल और सलमान दोनों ही खूब हंसते रहे। वैसे ये सब सलमान ने शो की शैली को देखते हुए सिर्फ मजाक में कहा था।
हमें उम्मीद है कि ये हिस्सा इस रविवार को शो के टेलीकास्ट के दौरान नहीं दिखाया जाएगा क्योंकि सलमान वहां अपनी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के प्रचार के लिए गए थे। अगली स्लाइड से देखिए शो की तस्वीरे-
Latest Bollywood News