A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सोनू सूद के पास एक दिन में आई 40 हजार से ज्यादा लोगों की रिक्वेस्ट, अभिनेता बोले- सबकी मदद करने में लग जाएंगे 14 साल...

सोनू सूद के पास एक दिन में आई 40 हजार से ज्यादा लोगों की रिक्वेस्ट, अभिनेता बोले- सबकी मदद करने में लग जाएंगे 14 साल...

सोनू सूद ने बताया है कि उन्हें एक दिन में इतनी मदद की अपील आई कि उनका हर किसी तक पहुंच पाना संभव नहीं हो रहा है।

sonu sood got 41660 requests during coronavirus second wave in india - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: SONU_SOOD सोनू सूद के पास एक दिन में आई इतनी रिक्वेस्ट की अभिनेता बोले- 'सबकी मदद करने में लग जाएंगे 14 साल...'

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे भारत को झकझोर दिया है। हर तरफ हाहाकार मचा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। वो अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक का इंतजाम कर रहे हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। लोग उनसे ट्विटर पर भी मदद मांगते हैं। अभिनेता ना सिर्फ उनका जवाब देते हैं, बल्कि मदद मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अब सोनू ने बताया है कि उन्हें एक दिन में इतनी मदद की अपील आई कि उनका हर किसी तक पहुंच पाना संभव नहीं हो रहा है।

सोनू सूद ने ट्वीट किया- 'कल मुझे लगभग 41660 रिक्वेस्ट आईं। हम इन सभी तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जो हम नहीं कर सकते। अगर मैं इन सभी तक पहुंचने की कोशिश करूंगा तो मुझे 14 साल लग जाएंगे जिसका मतलब है 2035।'

राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, आखिरी मैसेज हुआ वायरल, किश्वर मर्चेंट ने कहा- काश ये सोनू सूद ने पढ़ा होता

आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सोनू सूद का साथ सारा अली खान ने भी दिया। सोनू ने हाल ही में सारा को उनकी फाउंडेशन में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। सारा ने हाल ही में वायरस की दूसरी लहर के बीच कोविड -19 राहत के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन में योगदान दिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एटदरेट सूदफाउंडेशन में आपके योगदान के लिए मेरी प्यारी सारा अली खान को बहुत-बहुत धन्यवाद। आप पर बहुत गर्व है और अच्छा काम करते रहिए। आपने इन कठिन समय के दौरान राष्ट्र के युवाओं को आगे आने और मदद करने के लिए प्रेरित किया है। आप एक हीरो हो एटदरेट साराअलीखान।"

इससे पहले दिन में, सोनू ने भारती नाम के एक युवा की कोविड से हुई मौत की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी थी। कुछ दिनों पहले, सोनू ने गंभीर रूप से बीमार भारती को उन्नत इलाज के लिए नागपुर से हैदराबाद ले जाने में मदद की थी।

"भारती, नागपुर की एक युवा लड़की है जिसे मैं एयर एम्बुलेंस पर हैदराबाद ले जाया था, जिसका पिछले दिनों निधन हो गया। रेस्ट इन पॉवर माई डियर भारती। आपने पिछले महीने एक एकमो मशीन पर एक पूर्ण बाघिन की तरह लड़ाई लड़ी। भले ही मैं आपसे कभी नहीं मिला। सोनू ने अपने इंस्टाग्राम नोट में कहा, "आप हमेशा मेरे दिल में रहोगी। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं उनसे बहुत जल्द मिलने जा रहा हूं।" उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, "यह दुनिया आपको हमेशा याद रखेगी।"

(IANS इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News