Image Source : INSTAGRAMबॉलीवुड सितारों ने टीम इंडिया को दी बधाई
India TV Lifestyle DeskPublished : Jul 03, 2019 03:13 pm ISTUpdated : Jul 03, 2019 03:13 pm IST
मुंबई: अनुपम खेर और प्रीति जिंटा जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत द्वारा बांग्लादेश को हराने पर खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। भारत ने मंगलवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
प्रीति ने ट्वीट किया, "सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को बधाई।"
अनुपम खेर ने लिखा, "भारत माता की जय।"
रवीना टंडन ने भी 'जय हिंद' के साथ टीम का उत्साहवर्धन किया।
फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने कहा, "जसप्रीत बुमराह के मैजिक ने दिन जीत लिया..बधाई। भारत सेमीफाइनल में..जीत की राह पर..वर्ल्ड कप 2019 अब हमसे दूर नहीं।"
अभिनेत्री निमरत कौर ने भी इस पर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, "इंडिया!!! बहुत-बहुत बधाई टीम इंडिया और अब सेमीफाइनल!"
गायक गुरु रंधावा भी इस जीत को मनाने के मूड में दिखाई दिए, उन्होंने ट्वीट किया, "हमने इसे जीत लिया। अब सेमीज पर नजर। हैशटैग टीम इंडिया।"