A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड फिल्म डूबी तो स्टारकिड ने अपनाया नया फॉर्मूला, साउथ से चुनी अपनी तीसरी हीरोइन, रणबीर संग निभा रहीं सीता का रोल

फिल्म डूबी तो स्टारकिड ने अपनाया नया फॉर्मूला, साउथ से चुनी अपनी तीसरी हीरोइन, रणबीर संग निभा रहीं सीता का रोल

जुनैद खान अब तीसरी फिल्म के लिए कमर कस चुके हैं और इस बार उन्होंने अलग फॉर्मूला अपनाया है। इस बार जुनैद ने अपनी हीरोइन साउथ सिनेमा से चुनी है जो रणबीर कपूर की रामायण में नजर आने वाली हैं।

Junaid Khan And Sai Pallavi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@AAMIRKHANPRODUCTIONS जुनैद खान और साई पल्लवि

आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद खान की लगातार 2 फिल्में फ्लॉप रही हैं। आमिर खान ने भी अपने बेटे की दूसरी फिल्म का खूब प्रमोशन किया था लेकिन फिर भी ये कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अब लगातर 2 फ्लॉप के बाद जुनैद ने एक नया फॉर्मूला अपनाया है और अपनी अपकमिंग तीसरी फिल्म की हीरोइन साउथ से लाए हैं। साउथ सुपरस्टार ये हीरोइन जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म रामायण में भी नजर आने वाली हैं। जुनैद की अपकमिंग फिल्म 'एक दिन' का पोस्टर रिलीज हो गया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। 

इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म एक दिन का आज यानी गुरुवार को एक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में जुनैद और साउथ सुपरस्टार साई पल्लवि रोमांटिक वॉक करते नजर आ रहे हैं। दोनों की ये फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की ये कहानी सुनील पांडे ने डायरेक्ट की है। आमिर खान प्रोडक्शन ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'जिंदगी की जद्दोजहद में एक दिन प्यार आपको ढूंढ लेगा।' अब जुनैद खान की ये तीसरी फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है। जुनैद अब तक 2 फिल्मों में काम कर चुके हैं और कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। अब तीसरी फिल्म से जुनैद को खासी उम्मीदें हैं और 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 

खुशी कपूर संग जमी थी जोड़ी

जुनैद खान ने इस बार साउथ सुपरस्टार साई पल्लवि के साथ अपनी जोड़ी सजाई है। लेकिन इससे पहले जुनैद और खुशी कपूर की जोड़ी पर्दे पर नजर आई थी। खुशी कपूर भी बॉलीवुड की दिग्गज हीरोइन रहीं श्रीदेवी और बड़े प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी हैं और जुनैद के साथ नजर आई थीं। हालांकि दोनों की ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी और फ्लॉप रही थी। इससे पहले भी जुनैद ने ओटीटी पर आई फिल्म महाराज से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही थी और कुछ ने इसकी आलोचना की थी। वहीं कुछ लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी। अब जुनैद खान साउथ की हीरोइन साई पल्लवि के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस के लिए तैयार हैं। दोनों की फिल्म 'एक दिन' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें- जिस आवाज ने बनाया एक्टिंग का बाहुबलि, वही करियर की रफ्तार में बन रही रोड़ा, इमरान हाशमी के विलेन ने किया खुलासा

फिर अश्लील और फूहड़ रास्तों पर लौटे हनी सिंह? कॉन्सर्ट में कही ऐसी गंदी बात कि इमेज पर लगा बट्टा, अब वायरल हो गया वीडियो

Latest Bollywood News