'हम पहले ही शादी कर चुके हैं...', गर्लफ्रेंड गौरी सप्रैट संग रिश्ते में एक कदम आगे बढ़े आमिर खान, लिया बड़ा फैसला
आमिर खान और गौरी स्प्रैट का रिश्ता अब पहले से और ज्यादा गहरा होता जा रहा है। दोनों के बीच का तालमेल अब पहले से भी ज्यादा हो गया है। अब दोनों अपने रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ गए हैं और इसका ऐलान खुद आमिर खान ने किया है।

आमिर खान और गौरी स्प्रैट पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनका रिश्ता अब किसी से छुपा नहीं है। बीते साल आमिर ने खुद दुनिया के सामने इस रिश्ते को स्वीकार किया था, जिसके बाद से यह कपल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब दोनों अपने रिश्ते को एक और मजबूत मुकाम पर ले जाने की तैयारी में हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक आमिर और गौरी ने साथ रहने का फैसला कर लिया है और जल्द ही वे मुंबई में एक नए और शानदार घर में शिफ्ट होने वाले हैं। हालांकि रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि आमिर ने अपने नए घर के लिए ऐसी लोकेशन चुनी है, जो उनके परिवार के बाकी सदस्यों के घरों के करीब ही है, ताकि पारिवारिक जुड़ाव बना रहे।
नए घर पर आमिर की पुष्टि
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान आमिर खान ने खुद इस बात की पुष्टि की कि वे नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह सब मेरी प्रोडक्शन फिल्म हैप्पी पटेल की रिलीज के बीच में हो रहा है तो यह पूरा समय काफी पागलपन भरा है।' आमिर इन दिनों प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों मोर्चों पर काफी व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद वे अपने निजी जीवन में एक स्थिर और संतुलित कदम उठा रहे हैं।
शादी पर क्या बोले आमिर खान
हालांकि आमिर खान ने यह भी साफ कर दिया है कि फिलहाल उनकी और गौरी की शादी करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने खुले दिल से अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, 'मैं और गौरी एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं। हम एक बहुत ही कमिटेड रिश्ते में हैं और हम पार्टनर हैं। हम साथ हैं। शादी एक ऐसी चीज है, मेरे दिल में तो मैं पहले से ही उससे शादी कर चुका हूं। अब इसे औपचारिक रूप से करना है या नहीं, यह मैं समय के साथ तय करूंगा।' आमिर के इन शब्दों से साफ है कि उनके लिए भावनात्मक जुड़ाव और कमिटमेंट किसी कागजी रिश्ते से कहीं ज्यादा मायने रखता है।
आमिर खान का वैवाहिक सफर
अगर आमिर खान के वैवाहिक जीवन की बात करें तो उनका निजी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आमिर ने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी, उस समय वे महज 21 साल के थे। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए, बेटी आयरा खान और बेटा जुनैद खान। हालांकि 16 साल साथ रहने के बाद 2002 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद आमिर ने 2005 में फिल्ममेकर किरण राव से शादी की। इस रिश्ते से उन्हें सरोगेसी के जरिए एक बेटा हुआ, जिसका नाम आजाद राव खान है, लेकिन यह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और 2021 में दोनों अलग हो गए।
एक्स वाइव्स के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ता
दिलचस्प बात यह है कि दोनों शादियों के खत्म होने के बावजूद आमिर ने अपनी दोनों पूर्व पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाए रखे हैं। उन्हें अक्सर अपने बच्चों के साथ त्योहारों पर और पारिवारिक आयोजनों में एक साथ देखा जाता है, जो बॉलीवुड में एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है।
कैसे हुई आमिर और गौरी की दोबारा मुलाकात
आमिर खान ने साल 2025 की शुरुआत में अपने 60वें जन्मदिन के आसपास गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की थी। अपने जन्मदिन पर आयोजित एक प्रेस मीट में उन्होंने खुलासा किया था कि वे पहली बार गौरी से करीब 25 साल पहले मिले थे। इसके बाद दोनों दोबारा अपने कजिन नुजहत खान के जरिए जुड़े। आमिर ने उस दौरान कहा था, 'मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मेरे रिश्ते मजबूत रहे हैं। मैंने रीना के साथ 16 साल बिताए, फिर किरण के साथ भी 16 साल का सफर रहा। कई मायनों में हम आज भी साथ हैं। मैंने इन रिश्तों से बहुत कुछ सीखा है। गौरी के साथ मैं खुद को सेटल महसूस करता हूं।'
कमिटमेंट पर आमिर का नजरिया
इससे पहले चैट शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ में भी आमिर ने गौरी के साथ अपने कमिटमेंट पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'शादी तो कागज पर साइन करने जैसी होती है, लेकिन जब आप सच में किसी इंसान से जुड़े होते हैं और उसके लिए पूरी तरह कमिटेड होते हैं तो वह रिश्ता अपने आप में शादी जैसा ही होता है। मैं और गौरी एक-दूसरे के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।'
ये भी पढ़ें: O Romeo के ट्रेलर लॉन्च पर गुस्से से तिलमिलाए नाना पाटेकर, शाहिद-तृप्ति की ये गलती नहीं आई रास, बीच में छोड़ा इवेंट
Border 2 Box Office Prediction: पहले दिन ही सनी देओल छीन लेंगे रणवीर सिंह और विक्की कौशल का ताज