A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कद, सांवले रंग और आवाज का उड़ा मजाक, फिर एक मौके ने बदली पूरी जिंदगी, लगा दी हिट फिल्मों की झड़ी

कद, सांवले रंग और आवाज का उड़ा मजाक, फिर एक मौके ने बदली पूरी जिंदगी, लगा दी हिट फिल्मों की झड़ी

बॉलीवुड में शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ काम कर चुकी ये हीरोइन अपनी पहली फिल्म से सुपरस्टार बन गईं। वह बिना किसी मेल एक्टर के अपने दम पर हिट भी दे चुकी हैं। एक वक्त था, जब इस हसीना को उनके रूपरंग-हाइट के कारण ट्रोल किया जाता था।

Rani Mukerji- India TV Hindi Image Source : FB/@TIMELESSCLASSICCINEMA मशहूर फिल्मी परिवार से है ये बच्ची

फिल्म इंडस्ट्री में कई खूबसूरत चेहरे नजर आए, जिनमें से कुछ मशहूर हो गए तो किसी ने चकाचौंध की दुनिया से दूरी बना ली। ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने का हर इनसाइडर और आउटसाइडर को मौका मिलता है, लेकिन किस्मत उसकी चमकती है जो कड़ी मेहनत कर ये मुकाम हासिल कर पाता है। बॉलीवुड में हर साल कई लड़कियां हीरोइन बनाने का सपना लेकर आती है, जिसमें से कुछ स्टार बन जाती है तो कुछ हिम्मत हार जाती है। खेर, इस तस्वीर में दिख रही ये बच्ची वो पहली एक्ट्रेस हैं, जिसने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 90 के दशक में इस एक्ट्रेस का जबरदस्त बोलबाला था, जिनकी एक्टिंग के आदित्य चोपड़ा भी कायल हो गए। इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख, आमिर, सलमान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं।

तीनों खान संग ब्लॉकबस्टर दे चुकी कौन है ये एक्ट्रेस

हम बात कर रहे हैं बॉलवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की सबसे अच्छी दोस्त की, जो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हैं। नामी फिल्मी घराने से होने के बावजूद इस बॉलीवुड हसीना को कभी छोटे कद, सांवले रंग और आवाज के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था। हालांकि, जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने तीनों खान के साथ सुपरहिट फिल्में दी। रानी न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि बॉलीवुड के रईस खानदान की बहू भी हैं। रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा कि पत्नी हैं, जिनसे उनकी एक बेटी आदिरा है। वह अपनी बेटी को कैमरे से दूर रखना पसंद करती हैं।

रूपरंग-कद और आवाज बना करियर के लिए आफत

रानी मुखर्जी जब 10वीं क्लास में थी तो उन्हें सलमान खान के पिता सलीम ने फिल्म ऑफर की थी, लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने ये ऑफर ठुकरा दिया। काजोल, तनीषा मुखर्जी और अयान मुखर्जी रानी के कजिन भाई- बहन हैं। रानी के दादा, चाचा, मौसा सभी फिल्मी दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी उन्हें कभी इसका फायदा नहीं मिला और अपने दम पर नेम-फेम कमाया। रानी को अपनी 5 फुट 2 इंच हाइट, रूपरंग और आवाज की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा।

7 साल बाद मर्दानी की वापसी

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका सभी को ब्रेसरी से इंतजार है। अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'मर्दानी 3' में रानी पुलिस अधिकारी शिवानी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

ये भी पढे़ं-

प्राइम वीडियो की वो धांसू थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी उलझा देगी दिमाग, अंत उड़ा देगा होश

ऋतिक रोशन ने असहनीय दर्द में शूट किया था 'सेनोरिटा', कोरियोग्राफर ने किया खुलासा, बताया क्या थे हालत

Latest Bollywood News