A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'धुरंधर' के बाद अब दिसंबर 2025 में ये बॉलीवुड फिल्में करेंगी धमाका, मिस न करें लिस्ट

'धुरंधर' के बाद अब दिसंबर 2025 में ये बॉलीवुड फिल्में करेंगी धमाका, मिस न करें लिस्ट

दिसंबर 2025 में 'धुरंधर' के अलावा चार नई बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिनमें स्पाई थ्रिलर से लेकर रोमांटिक ड्रामा सबकुछ देखने को मिलेगा।

ranveer singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@ADITYADHARFILMS रणवीर सिंह

दिसंबर 2025 बॉलीवुड के सबसे एंटरटेनिंग महीनों में से एक होने वाला है और साल के आखिर में थिएटर्स में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखने को भी मिल सकती है। रिलीज की लिस्ट में कई तरह की फिल्में हैं, जिसमें हाई-इंटेंसिटी स्पाई एक्शन और कॉमेडी से लेकर फैमिली-सेंटर्ड ड्रामा तक। हर ऑडियंस के लिए कुछ न कुछ खास है। इस दिसंबर स्क्रीन पर चार शनादार हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली है। रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बड़े पर्दे पर आते ही छा गई है। आदित्य धर की इस स्पाई एक्शन ड्रामा में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे सितारे हैं। अगर आप इसके अलावा कोई नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो यहां पूरी लिस्ट दी गई है।

1. किस किस को प्यार करूं 2- 12 दिसंबर

कपिल शर्मा अपनी 2015 की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' के सीक्वल के साथ अपनी सबसे उथल-पुथल वाली दुनिया में लौट रहे हैं। उनका किरदार तीन पत्नियों के इर्द-गिर्द घुमता है और किसी तरह चौथी शादी की तैयारी करता है। फिल्म में त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान, हीरा वरीना, असरानी, ​​मनजोत सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा और विपिन शर्मा शामिल हैं।

2. दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी - 19 दिसंबर

संजय मिश्रा और महिमा चौधरी इस फैमिली-ड्रिवन रोमांटिक ड्रामा को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। कहानी एक बेटे के बारे में है जो अपने पिता की दूसरी शादी का इंतजाम करता है, जब उसकी मंगेतर का परिवार इस बात पर जोर देता है कि घर में एक औरत की जरूरत है। यह एक सिंपल कहानी है, जो इमोशन और ह्यूमर से भरपूर है।

3. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी - 25 दिसंबर

कार्तिक आर्यन, 'सत्यप्रेम की कथा' में साथ काम करने के बाद डायरेक्टर समीर विदवान्स के साथ फिर से काम कर रहे हैं। प्रोमो में आर्यन और अनन्या पांडे की एक अनोखी, रंगीन रोमांटिक कॉमेडी दिखाई गई है। टाइटल पोस्टर के हिसाब से काफी लंबा हो सकता है, लेकिन इसका टोन हल्का-फुल्का और जाना-पहचाना लगता है।

4. इक्कीस - 25 दिसंबर

श्रीराम राघवन 'इक्कीस' को डायरेक्ट कर रहे हैं, जो भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोग्राफिकल ड्रामा है। अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं, उनके साथ धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत हैं। यह दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी परफॉर्मेंस है।

ये भी पढे़ं-

'धुरंधर' के रहमान डकैत बन अक्षय खन्ना ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

Dhurandhar OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी 'धुरंधर', घर बैठे उठा सकते हैं लुफ्त

Latest Bollywood News