'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे बैहतरीन स्टार्स हैं। फिल्म में हर किसी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना अपने काम के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मूवी में उनकी दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने इस नेगेटिव रोल इतने बेहतरीन तरीके से प्ले किया है कि आप सिनेमाघरों से बाहर आने के बाद भी उसे भूल नहीं पाएंगे।
'धुरंधर' में रहमान डकैत बन छाए अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के वो बेहतरीन एक्टर है, जिन्होंने अपने करियर में हर तरह का रोल किया है और सभी में फिट बैठे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत हीरो के तौर पर की थी, लेकिन असली पहचान अब जाकर मिल रही है। लोग उनके किरदार और काम की बात करते हैं। एक्टर अक्षय खन्ना को 'धुरंधर' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बहुत तारीफें मिल रही हैं। इस स्पाई थ्रिलर में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और इसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। थिएटर में फिल्म देखने वाले कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अक्षय की परफॉर्मेंस पर खास ध्यान खींचा, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्राइम लॉर्ड और पॉलिटिशियन रहमान डकैत का रोल किया है। वह फिल्म में एक मेन विलेन हैं।
अक्षय खन्ना का दिखा जलवा
एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय खन्ना में A का मतलब है AURA। जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस धुरंधर।' दूसरे ने कहा, 'सच कहूं तो धुरंधर में अक्षय खन्ना एक अलग ही लेवल पर थे। एक टेंशन वाला खुशी का पल आता है जो खत्म होता है और वह आराम से कहते हैं 'वूऊऊ'। उन्होंने हर सीन में सच में कमाल कर दिया!'
एक फैन ने कहा, 'क्या हम 2025 को अक्षय खन्ना सर का साल घोषित कर सकते हैं। छावा में जबरदस्त और फिर धुरंधर में तो और भी कमाल कर दिया। क्या परफॉर्मेंस थी!'
AkshayeKhanna जीनियस हैं..क्या एक्टर हैं... सभी लोग पोस्ट सीन मिस नहीं करते... मार्च 2026 के लिए तैयार DhurandharReview DhurandharKaDhamaka
'Dhurandhar में RehmanDakait को ध्यान से देखें। फिल्म में एक सीन है जहां वह अपने किसी करीबी से जुड़ा कुछ ऐसा करता है जिसकी उम्मीद नहीं थी। AkshayeKhanna शो स्टॉपर हैं।'
जब AkshayeKhanna ने अपने HOMETOWN में डांस किया तो वो गाना BANGER था।
अक्षयखन्ना सर अपनी ही लीग में हैं, बाकी फिल्म से अलग। धुरंधर
ये भी पढे़ं-
Dhurandhar OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी 'धुरंधर', घर बैठे उठा सकते हैं लुफ्त
100 साल पुराने ईयररिंग ने नीता अंबानी के रॉयल लुक का बढ़ाया ग्रेस, सादगी से जीत लिया दिल