2025 में रिलीज हुई 'धुरंधर' का दबदबा 2026 में भी कम नहीं हुआ है। खासतौर पर फिल्म में 'रहमान डकैत' की अपनी भूमिका से अक्षय खन्ना खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उनके कई फिल्मों को छोड़ने तो कई में एंट्री की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। पिछले दिनों अभिनेता की अजय देवगन स्टारर ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाईजी 'दृश्यम' की तीसरी किस्त से एग्जिट के चर्चे रहे और अब 'रेस 4' में उनकी एंट्री के चर्चे हैं, जिस पर खुद फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने प्रतिक्रिया दी है।
रेस 4 में अक्षय खन्ना की एंट्री पर क्या बोले रमेश तौरानी?
रमेश तौरानी ने 'रेस 4' में अक्षय खन्ना की एंट्री को लेकर चल रही चर्चाओं पर खुद प्रतिक्रिया दी है। फिल्म निर्माता ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि आखिर इन चर्चाओं में कितनी सच्चाई है। उन्होंने कहा- 'नहीं, हमने अक्षय से कॉन्टेक्ट नहीं किया है। क्योंकि, इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं थी। फिल्म में उन्हें लेने या फिर कहानी में बदलाव पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। उनका किरदार फिल्म के पहले भाग में ही एक एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है और उनका ट्रैक वहीं खत्म हो जाता है और अब ये वैसा ही रहेगा।'
रेस में निभाई थी खलनायक की भूमिका
बता दें, 2008 में रिलीज हुई रेस में अक्षय खन्ना ने विलेन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे, वहीं अनिल कपूर ने पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी। फिल्म में कैटरीना ने अक्षय के साथ निगेटिव रोल प्ले करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 2008 में रिलीज हुई ये एक्शन-थ्रिलर साल की सबसे सफल फिल्मों में से रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ का कलेक्शन किया था।
रेस 4 के शुरू हुए चर्चे
पिछले कुछ दिनों से लगातार 'रेस 4' की चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रेस 4 में सैफ अली खान की वापसी हो सकती है या फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस हाई ओक्टेन एक्शन थ्रिलर में नजर आ सकते हैं। लेकिन, रमेश तौरानी ने इन सभी दावों को खारिज कर दिया है और इस पर बात करते हुए बताया कि अब तक फिल्म की कास्ट फाइनल नहीं हुई है साथ ही ये भी साफ किया कि अभी स्क्रिप्ट पर ही काम चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः 'दो दीवाने सहर में' का टीजर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी-मृणाल ठाकुर के प्यार का क्या होगा अंजाम?
खुशी खपूर से ब्रेकअप के बाद नीली आंखों वाली हीसाना संग दिखे वेदांग रैना, सबसे बड़े सुपरस्टार की है नातिन
Latest Bollywood News