धुरंधर की ओटीटी रिलीज के बाद अब धुरंधर 2 के टीजर का इंतजार, इस दिन सामने आ सकती है कहानी की झलक
धुरंधर आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है और अब इसके दूसरे पार्ट धुरंधर 2 के टीजर का बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 31 जनवरी को इसका टीजर सामने आ सकता है।

रणवीर सिंह अभिनीत और आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाई। सनी देओल अभिनीत 'बॉर्डर 2' की रिलीज के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है। दर्शक 'धुरंधर 2' के बड़े पर्दे पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी हर नई खबर ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अब एक नई खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि फिल्म निर्माताओं ने 'धुरंधर 2' के टीजर की रिलीज डेट तय कर ली है।
31 जनवरी को रिलीज हो सकता है टीजर
रेडिट पोस्ट के अनुसार आदित्य धर 'धुरंधर 2' के टीज़र को 31 जनवरी को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। चूंकि दर्शक दूसरे भाग की कहानी के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, इसलिए रेडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि जहां फिल्म के पहले भाग में अक्षय खन्ना के किरदार की मृत्यु हो गई थी, वहीं आगामी एक्शन थ्रिलर में अर्जुन रामपाल मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे। रेडिट पोस्ट में लिखा है, 'धुरंधर 2 के टीज़र को लेकर खूब चर्चा हो रही है और जिन्होंने इसे देखा है, उनका कहना है कि रणवीर ने कमाल का अभिनय किया है। वो पूरी तरह से आक्रामक और दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं—खूंखार, बेबाक और बेहद जोशीले और देश के बेटे के रूप में उनकी बैकस्टोरी इसे और भी प्रभावशाली बनाती है। अभिनय अपने चरम पर है। अक्षय का किरदार रहमान वायरल होने के बाद खलनायक के रूप में मर जाता है, वहीं अर्जुन का किरदार कहानी का अगला खलनायक है जिसका सामना रणवीर के किरदार को करना पड़ता है। जिन लोगों ने भी ये हिस्से देखे हैं, वे पहले से ही हैरान हैं। रणवीर के किरदार में जो बारीकियां और बदलाव देखने को मिले हैं, वो चौंका देने वाले हैं। बड़े पर्दे पर एक राक्षस और अब, उनमें लयारी के राजा का भी जादू है। वाह।'
इस साउथ फिल्म से टकराएगी धुरंधर 2
धुरंधर 2 का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर यश अभिनीत फिल्म टॉक्सिक से होगा। दोनों फिल्में 19 मार्च को रिलीज होने वाली हैं। पहले इंटरनेट पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या धुरंधर के निर्माता दूसरे भाग की रिलीज डेट बदलेंगे, लेकिन आदित्य धर ने पुष्टि की है कि फिल्म को स्थगित नहीं किया जाएगा और यह पहले की घोषणा के अनुसार 19 मार्च को ही रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- कौन हैं सीजे रॉय? जिन्होंने खुद को मारी गोली, मोहनलाल की फिल्मों के रहे प्रोड्यूसर
कमाल आर खान को मिली जमानत, ओशिवारा फायरिंग मामले में फंसे थे एक्टर, फ्लैट से किए थे फायर