'धुरंधर' की आंधी में घबराए 'इक्कीस' के मेकर्स, टली रिलीज, जानें कब पर्दे पर आएगी अगस्तय नंदा और सिमर की फिल्म
अगस्त्या नंदा और सिमर भाटिया की थिएट्रिकल डेब्यू 'इक्कीस' की रिलीज डेट अब बदल दी गई है। फिल्म अब निर्धारित तारीख पर रिलीज नहीं हो रही है। फिल्म की नई रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। जानें।

अगस्त्य नंदा और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि 'धुरंधर' की आंधी को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। दोनों ही फिल्मों का जोनर देशभक्ति है, ऐसे में एक समय पर रिलीज होने के चलते कमाई पर सीधा असर पड़ता। दूसरी ओर 19 तारीख को 'अवातार' भी रिलीज हो रही है, ऐसे में इसका भी प्रभाव कमाई पर पड़ सकता था। यही वजह है कि अब रिलीज टल गई है। नई रिलीज का भी मेकर्स ने ऐलान कर दिया है।
क्या है नई रिलीज डेट?
1 जनवरी 2026 को 'इक्कीस' अब सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नए साल की शुरुआत के साथ यह फिल्म दर्शकों को साहस और बलिदान की एक सच्ची कहानी से रूबरू कराएगी। रिलीज डेट में बदलाव की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की। पोस्ट में लिखा गया कि यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। पोस्ट में यह भी कहा गया कि कुछ हीरो बहुत कम उम्र में अमर हो जाते हैं और ‘इक्कीस’ ऐसी ही वीरता की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने जा रही है। मेकर्स ने दर्शकों से अपील की कि इस नए साल वे खुद को साहस का तोहफा दें और 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में इस फिल्म का अनुभव करें।
यहां देखें पोस्ट
कब होगा ट्रेलर रिलीज
फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने यह भी ऐलान किया है कि ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर इसी वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि यह दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली वॉर फिल्म है, जिसमें वे एक बिल्कुल नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। उनकी स्टाइल और कहानी कहने के तरीके को देखते हुए दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी ऊंची हैं।
पहले भी दिशेन विजान ले चुके हैं ऐसा फैसला
यह पहली बार नहीं है जब प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने रणनीतिक रूप से किसी फिल्म की रिलीज डेट बदली हो। इससे पहले 2017 में, बाहुबली 2 के सामने सीधी टक्कर से बचने के लिए ‘हिंदी मीडियम’ की रिलीज डेट बदली गई थी, जिसका फिल्म को बड़ा फायदा मिला। इसी तरह, 2024 में ‘छावा’ को पुष्पा 2 से क्लैश से बचाकर 2025 में रिलीज किया गया, जिससे उसे साफ और मजबूत थिएट्रिकल रन मिला।
मेकर्स ने चुनी सोलो रिलीज डेट
दरअसल, 25 दिसंबर का हफ्ता बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बेहद भीड़भाड़ वाला साबित हो सकता था। एक तरफ जहां धुरंधर लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है, वहीं हॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश 19 दिसंबर 2025 को भारत में रिलीज हो रही है। ऐसे में स्क्रीन और प्राइम शो टाइम्स मिलना ‘इक्कीस’ के लिए चुनौती बन सकता था। 1 जनवरी 2026 को रिलीज करके मेकर्स ने फिल्म को एक सोलो रिलीज विंडो दिलाने की कोशिश की है, जिससे इसे बेहतर स्क्रीन, सही शो टाइमिंग और मजबूत ओपनिंग का मौका मिलेगा। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म इसलिए भी भावनात्मक रूप से खास है क्योंकि ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस मानी जा रही है, जो इसे दर्शकों के लिए और भी यादगार बना देती है।
ये भी पढ़ें: KGF 2 के निर्देशक पर टूटा दुखों का पहाड़, 4 साल के बेटे की गई जान, लिफ्ट में हुआ भयानक हादसा