अक्षय कुमार ने बताया गुस्से में क्या करती हैं ट्विंकल खन्ना, सुन हंस पड़े रितेश देशमुख-जेनेलिया
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की खूबसूरत केमिस्ट्री हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब सुपरस्टार ने 'द व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के प्रोमो के दौरान अपनी शादी के बारे में एक मजेदार बात बताई।

अक्षय कुमार नए रियलिटी शो 'द व्हील ऑफ फॉर्च्यून' के होस्ट के तौर पर टेलीविजन पर वापसी करने वाले हैं। पहले एपिसोड में भरपूर मनोरंजन का वादा किया गया है, जिसमें रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख और श्रेयस तलपड़े एक मजेदार गेम के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में एक मजेदार खुलासा भी किया और बताया कि जब वह उनसे नाराज होती हैं तो वह बिना बोले क्या करती हैं।
जेनेलिया ने रितेश को बताया सॉरी देशमुख
प्रोमो की शुरुआत में अक्षय रितेश से पूछते हैं, 'तेरी शादी को कितने साल हुए हैं?' जवाब में रितेश बताते हैं कि उन्होंने जेनेलिया को 10 साल तक डेट किया और उनकी शादी को 14 साल हो गए हैं। फिर अक्षय कहते हैं कि उनकी शादी को 25 साल हो गए हैं और इसलिए अपनी पत्नी को सॉरी कहना सीखो। जेनेलिया मजाक में कहती हैं, 'वह लेकिन रितेश तो सॉरी देशमुख हैं।'
अक्षय कुमार ने बताया गुस्से में क्या करतीं ट्विंकल खन्ना
अक्षय ने फिर ट्विंकल के बारे में एक मजेदार बात बताई और उन्होंने कहा, 'मेरी बीवी का अलग है। मेरी बीवी जब मुझसे गुस्सा होती है... मुझे पता है तब पता चलता है? जब मैं सोने जाता हूं क्योंकि जब मैं सोने जाता हूं, मेरे साइड का जो बिस्तर है वो गीला होता है। उस पर पानी फेर दिया होता है।' इस बात को सुनकर रितेश और जेनेलिया हंसने लगे। वहीं, रितेश ने अक्षय को गले लगा लिया।
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की खूबसूरत बॉन्ड
अक्षय और ट्विंकल की शादी 17 जनवरी, 2001 को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे। इस कपल के बेटे आरव का जन्म 2002 में और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ। वे अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिससे उनकी प्यारी केमिस्ट्री की झलक मिलती है।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय का नया रियलिटी शो 'द व्हील ऑफ फॉर्च्यून' 27 जनवरी को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है। इसके अलावा, अक्षय के पास प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बंगला' भी पाइपलाइन में है, जो 15 मई, 2026 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में परेश रावल और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके पास 'वेलकम टू द जंगल' और 'हैवान' भी लाइन में हैं।
ये भी पढे़ं-
'डेली बेली' का हीरो बना स्टैंडअप कॉमेडियन, अमेरिका से यूरोप तक बजी तालियां, जीत चुके है एमी अवॉर्ड