Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'डेली बेली' का हीरो बना स्टैंडअप कॉमेडियन, अमेरिका से यूरोप तक बजी तालियां, जीत चुके है एमी अवॉर्ड, किया धांसू कमबैक

'डेली बेली' का हीरो बना स्टैंडअप कॉमेडियन, अमेरिका से यूरोप तक बजी तालियां, जीत चुके है एमी अवॉर्ड, किया धांसू कमबैक

'हैप्पी पटेल' की रिलीज के बाद से ही वीर दास सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। वह इसके पहले 'डेली बेली' में भी अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में थे। वे अपनी कॉमेडी के लिए भी मशहूर हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 20, 2026 06:00 am IST, Updated : Jan 20, 2026 06:00 am IST
Vir Das- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRDAS वीर दास

वीर दास ने फिल्मों में एक्टर और कॉमेडियन के तौर पर शुरुआत की। फिर स्टैंड-अप कॉमेडी में फुल-टाइम पहचान बनाई। अपने करियर की शुरुआत में वे बॉलीवुड फिल्मों जैसे डेली बेली (2011), गो गोवा गॉन और बदमाश कंपनी में दिखे। डेली बेली में उन्होंने अरूप का यादगार रोल किया, जिससे उन्हें भारतीय दर्शकों के बीच पहचान मिली। अब वह अपनी नई फिल्म 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' की वजह से चर्चा बमें बने हुए। वीर दास के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है।

देश-विदेश में छा चुके हैं वीर दास

फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई, लेकिन स्टैंड-अप कॉमेडी उनका पहला धांसू पैशन और काम बन गया। वह भारत और इंटरनेशनल लेवल पर लाइव परफॉर्म भ कर चुके हैं। वीर दास ने स्टैंड-अप में कदम रखा और भारत और दुनिया भर में लाइव शो के जरिए अपनी पहचान बनाई। उनकी कॉमेडी में ऑब्जर्वेशनल ह्यूमर, सोशल कमेंट्री और कल्चरल समझ का अलग ही मेल हैं। वीर दास ने अपनी हालिया फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। वीर दास अब तक 35 नाटक, 18 फिल्में, 110 से ज्यादा कॉमेडी शो, 8 टीवी शो और छह कॉमेडी स्पेशल कर चुके हैं।

एमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन

2023 में वीर दास ने न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। यह अवॉर्ड उनके नेटफ्लिक्स स्टैंड-अप स्पेशल वीर दास: लैंडिंग के लिए था, जिसे उन्होंने ब्रिटिश सीरीज डेरी गर्ल्स सीजन 3 के साथ इस कैटेगरी में शेयर किया था। यह जीत उनका दूसरा इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन था (उनका पहला नॉमिनेशन वीर दास: फॉर इंडिया के लिए था)। बता दें कि वीर दास इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन हैं। वहीं साल 2024 में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को होस्ट करने वाले वीर दास पहले भारतीय भी हैं।

ये भी पढे़ं-

मारपीट और छोटे कपड़े पहनने से एक्स गर्लफ्रेंड को रोकता था एक्टर, समर्थ जुरेल ने अभिषेक पर लगाए आरोप

'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' ने पहले वीकेंड में किया इतना कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर वीर दास की फिल्म का रहा ये हाल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement