A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'धुरंधर' से हुआ अक्षय खन्ना का कमबैक तो खुशी से गदगद हुई एक्स गर्लफ्रेंड, स्कूल के दिनों में परवान चढ़ा था 'रहमान डकैत' का इश्क

'धुरंधर' से हुआ अक्षय खन्ना का कमबैक तो खुशी से गदगद हुई एक्स गर्लफ्रेंड, स्कूल के दिनों में परवान चढ़ा था 'रहमान डकैत' का इश्क

'धुरंधर' की सफलता से अक्षय खन्ना का धमाकेदार कमबैक हुआ है। उनकी सफलता से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड भी काफी खुश हैं। वैसे गौर करने वाली बात है कि दोनों स्कूल के दिनों के दोस्त हैं। एक्ट्रेस ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है।

tara sharma akshaye khanna- India TV Hindi Image Source : TARASHARMASALUJA/INSTAGRAM दोस्तों के साथ तारा शर्मा और अक्षय खन्ना।

देश के सबसे चर्चित और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक अक्षय खन्ना इन दिनों हर जगह सुर्खियों में हैं। आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के उनके वर्सेटाइल और इंटेंस किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही उनका वायरल डांस सीन इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। बहरीन के रैपर फ्लिपरैची के अरबी ट्रैक FA9LA पर अक्षय की एनर्जी और स्वैग ने नेटिजन्स को इतना प्रभावित किया कि यह सीन सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसी खास मौके पर उनकी पुरानी दोस्त और गर्लफ्रेंड रह चुकीं अभिनेत्री तारा शर्मा ने अक्षय को बधाई देते हुए उनकी एक अनदेखी पुरानी तस्वीर साझा की और उनकी तारीफ में लंबा पोस्ट भी लिखा है।

तारा ने अक्षय के लिए किया ये पोस्ट

तस्वीर के साथ तारा ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई अक्षय! अभी तक हमने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन हमारी इंस्टा फीड 'धुरंधर' से भरी हुई है, खासकर यह गाना और आपकी ग्रैंड एंट्री! तो यह आपके और पूरी टीम के लिए गुड लक मैसेज है! आपका स्वैग, आपकी एनर्जी सब कमाल है! जब से हम छोटे थे, तभी से एक-दूसरे को जानते हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि तुम अपने एक्टिंग के पैशन के साथ आज भी उतने ही सच्चे हो। शायद स्कूल के नाटक ही हमारी परफॉर्मिंग की दुनिया में पहली एंट्री थे और तभी से पता था कि तुम कुछ बड़ा करोगे। तुम जितने प्राइवेट इंसान हो, उतना शायद ही कोई हो। खुश हूं कि तुम्हारी शांत और निरंतर मेहनत का फल अब मिल रहा है! फ्लैश बैक- यह फोटो तुम्हारे ‘नो फोटो एरा/ऑरा’ से पहले की।'

यहां देखें पोस्ट

अब कैसा है तारा और अक्षय का रिश्ता?

बहुत लोग शायद नहीं जानते कि कभी अक्षय और तारा के डेटिंग की चर्चा भी होती थी। साल 2007 में करण जौहर के चैट शो में जब इस बारे में पूछा गया तो अक्षय ने इसे सच्चा रिश्ता बताया था, जो उनकी निजी जिंदगी पर सार्वजनिक रूप से दी गई कुछ गिनी-चुनी प्रतिक्रियाओं में से एक थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों लगभग दो साल तक साथ थे और ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बने रहे। तारा की रूपक सलूजा से 2007 में शादी के दौरान भी अक्षय गेस्ट लिस्ट में शामिल थे। TOI से बातचीत में तारा ने बताया था कि रूपक इस बात से पूरी तरह सहज थे, 'रूपक अक्षय को बहुत पसंद करते हैं। और वैसे भी हमारा ब्रेकअप बहुत पहले हो गया था। हम हमेशा दोस्त रहे हैं, इसलिए सब ठीक है।'

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय खन्ना

अब इतने साल बाद यह देखना सुखद है कि अक्षय के बचपन के सबसे अच्छे दोस्त से लेकर पूरा इंटरनेट 'धुरंधर' में उनके दमदार प्रदर्शन की तारीफ कर रहा है। फैंस अब इसके सीक्वल 'धुरंधर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अक्षय खन्ना 'महाकाली' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म से उनका लुक पहले ही वायरल हो चुका है, जिसकी तुलना 'कल्कि' के अमिताभ बच्चन वाले लुक से हो रही है।

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन संग स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रही लड़की को पहचाने? स्टार क्रिकेटर की है पत्नी, क्यूटनेस के दीवाने हैं लोग

करीना कपूर इस 'धुरंधर' स्टार के पीछे थीं पागलों की तरह दीवानी, कभी बहन करिश्मा से जुड़ा था एक्टर का रिश्ता

Latest Bollywood News