A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'मैं मुस्लिम हूं, रामायण...', AR Rahman ने नितेश तिवारी की फिल्म में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

'मैं मुस्लिम हूं, रामायण...', AR Rahman ने नितेश तिवारी की फिल्म में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

ए आर रहमान, जिन्होंने नितेश तिवारी की 'रामायण' में ऑस्कर विजेता म्यूजिशियन हंस जिमर संग काम किया है। अब उन्होंने धार्मिक बंटवारों और छोटी सोच से ऊपर उठने की जरूरत पर जोर दिया।

AR Rahman- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@ARRAHMAN ए आर रहमान

ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में मुस्लिम होने के बावजूद फिल्ममेकर नितेश तिवारी की आने वाली एपिक 'रामायण' पर काम करने के बारे में बात की और कहा कि कला, ज्ञान को धार्मिक सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता। इस प्रोजेक्ट पर ऑस्कर विजेता म्यूजिशियन हंस जिमर के साथ काम करने वाले इस मशहूर कंपोजर ने कहा कि उनकी परवरिश ऐसी हुई है कि उन्हें बचपन से ही भारतीय महाकाव्यों के बारे में पता है।

धार्मिक बंटवारे पर क्या बोले रहमान

BBC एशियन के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक बातचीत में रहमान ने 'रामायण' में अपनी भागीदारी के बारे में बात करते हुए आस्था और पहचान से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने धार्मिक बंटवारे और छोटी सोच से ऊपर उठने की जरूरत पर जोर दिया। रहमान ने कहा, 'मैंने एक ब्राह्मण स्कूल में पढ़ाई की है और हर साल हमारे यहां रामायण और महाभारत होती थी, इसलिए मुझे कहानी पता है।'

मुस्लिम कंपोजर ने बताया महाकाव्य का सार

रहमान ने कहा कि महाकाव्य का सार धार्मिक पहचान के बजाय मूल्यों और आदर्शों में है। चल रहे विवाद पर बात करते हुए, कहा- 'कहानी इस बारे में है कि कोई व्यक्ति कितना नेक और ऊंचे आदर्श वाला है। लोग बहस कर सकते हैं, लेकिन मैं उन सभी अच्छी बातों को महत्व देता हूं - कोई भी अच्छी बात जो आप सीख सकते हैं।' रहमान ने अपनी बात पर जोर देने के लिए धार्मिक शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि ज्ञान को उसके स्रोत की परवाह किए बिना अपनाना चाहिए।

मैं मुस्लिम हूं और रामायण हिंदू

रहमान ने कहा कि समाज को संकीर्ण सोच से आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें छोटी सोच और स्वार्थ से ऊपर उठने की जरूरत है। जब हम ऊपर उठते हैं तो हम चमकते हैं और यह बहुत जरूरी है। हंस जिमर यहूदी हैं, मैं मुस्लिम हूं और रामायण हिंदू है। यह भारत से पूरी दुनिया में प्यार के साथ आ रहा है।' जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि मद्रास में दिलीप कुमार राजगोपाला के रूप में जन्मे रहमान ने 1989 में इस्लाम धर्म अपना लिया था।

रामायण कब होगी रिलीज

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और नमित मल्होत्रा ​​द्वारा निर्मित 'रामायण' को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में हैं। यह दो-भाग वाली फिल्म दिवाली 2026 और दिवाली 2027 को रिलीज होगी। कलाकारों की टोली में सनी देओल भगवान हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल दशरथ और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा की भूमिका में शामिल हैं। 'रामायण' 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनाई जा रही है।

ये भी पढे़ं-

Ek Din Teaser: रोमांस की नई परिभाषा है 'एक दिन', साई पल्लवी के इश्क में डूबे जुनैद खान, केमिस्ट्री से जीता दिल

5 नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री जीतने के बाद भी रहा बुरा हाल, कभी भूखे पेट कटी रातें, आज हैं करोड़ के मालिक

Latest Bollywood News