A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अर्चना पूरन सिंह को हुई लाइलाज बिमारी, बेटे ने बताई हेल्थ कंडिशन, बोला- अब उनका हाथ पहले जैसा कभी नहीं होगा

अर्चना पूरन सिंह को हुई लाइलाज बिमारी, बेटे ने बताई हेल्थ कंडिशन, बोला- अब उनका हाथ पहले जैसा कभी नहीं होगा

फेमस एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह को बीते दिनों गंभीर चोट लगी थी और उनके हाथ में इंजरी हो गई थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस को पता चला कि उन्हें इसकी वजह से एक लाइलाज बीमारी हो गई है। उनके हेल्थ के बारे में बेटे ने जानकारी साझा की।

Ayushmaan archana puran singh- India TV Hindi Image Source : ARCHANA PURAN SINGH/YOUTUBE अयुष्मान और अर्चना पूरन सिंह।

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह, जो इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं, हाल ही में एक बेहद खास और भावुक पल का अनुभव कर रही हैं। उनके बेटे आयुष्मान सेठी ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने परिवार को अपना प्यार और आभार जताया। इस वीडियो में आयुष्मान ने न केवल अपने परिवार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया, बल्कि अपनी मां अर्चना की दुर्लभ स्वास्थ्य स्थिति के बारे में भी खुलकर बात की। आयुष्मान ने वीडियो में अपने परिवार के सात सदस्यों, प्यारे कुत्तों, दादा-दादी, अपने भाई और पिता का जिक्र करते हुए उनके योगदान और प्रेम को सराहा।

अर्चना को हुई रेयर बीमारी

हालांकि सबसे खास और भावुक हिस्सा उनके लिए अपनी मां अर्चना पूरन सिंह के लिए था। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (CRPS) नामक दुर्लभ और गंभीर बीमारी के बावजूद हिम्मत और संकल्प के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। CRPS के कारण अर्चना का बायां हाथ प्रभावित हुआ और वह पहले जैसा काम नहीं कर पा रही थीं। आयुष्मान ने अपने व्लॉग में कहा, 'मुझे अपनी मां पर गर्व है। उनका यह साल बहुत मुश्किल भरा रहा है। उनका हाथ टूट गया था, और उन्हें CRPS नामक दुर्लभ बीमारी हो गई, जिसका मतलब है कि उनका हाथ अब कभी पहले जैसा नहीं होगा। इसके बावजूद उन्होंने 2-3 फिल्मों और एक वेब सीरीज़ की शूटिंग पूरी की। एक महीने में उन्होंने लगातार 30 दिन शूटिंग की, और उन्होंने कभी शिकायत नहीं की। उन्होंने मुझे वह हिम्मत दिखाई है जो असली कमाल करने के लिए चाहिए।'

बेटे ने मां तारीफ की।

उन्होंने यह भी बताया कि अर्चना पूरन सिंह ने 60 साल की उम्र के बाद यूट्यूब चैनल शुरू किया और लगातार नई चीजों में खुद को चुनौती दे रही हैं। आयुष्मान ने इस बात पर जोर दिया कि यह सच में अविश्वसनीय और प्रेरणादायक है कि इतनी मुश्किल परिस्थितियों में भी उनकी मां ने न केवल अपने करियर को जारी रखा, बल्कि नई चीजों को अपनाया और अपने काम में उत्कृष्टता दिखाई। आयुष्मान ने अपने भाई आर्यमन सेठी की भी तारीफ की, जिन्होंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया और अभिनेत्री योगिता बिहानी से सगाई की। यह व्लॉग परिवार के लिए एक प्रेम और एकजुटता का संदेश भी था, जिसमें मुश्किल समय में भी साथ रहने और एक-दूसरे का सहारा बनने की भावना झलक रही थी।

क्या है कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम

कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (CRPS) एक दुर्लभ और गंभीर न्यूरोइन्फ्लेमेटरी और डिसऑटोनॉमिक डिसऑर्डर है। इसे दो प्रकारों में बांटा गया है, CRPS टाइप 1 और टाइप 2। यह स्थिति लंबे समय तक दर्द, न्यूरोवस्कुलर और न्यूरोपैथिक लक्षण पैदा करती है। CRPS के कारण प्रभावित हिस्से में तेज जलन वाला दर्द, अकड़न, सूजन और रंग बदलना देखने को मिलता है। अक्सर यह हाथ, पैर या पंजों को प्रभावित करता है और प्रभावित अंग की सामान्य कार्यक्षमता पर असर डालता है। आयुष्मान का यह व्लॉग न केवल अर्चना पूरन सिंह की अद्भुत हिम्मत और मेहनत को उजागर करता है, बल्कि उनके परिवार के प्रति उनके प्रेम और सम्मान को भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे 'बिग बॉस' फेम शिव ठाकरे? मंडप से सामने आई तस्वीर, लेकिन इसमें छिपा है गहरा सस्पेंस

खौफ का दूसरा नाम है ये सीरीज, 8 एपिसोड कर देंगे सिट्टी-पिट्टी गुल, देखने से पहले ही रट लें हनुमान चलीसा

Latest Bollywood News