A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अरिजीत सिंह की आवाज और हिमेश रेशमिया का संगीत, बॉर्डर 2 पर भी भारी पड़ेगा बैटल ऑफ गलवान का संगीत? मातृभूमि गाने ने उड़ाया गर्दा

अरिजीत सिंह की आवाज और हिमेश रेशमिया का संगीत, बॉर्डर 2 पर भी भारी पड़ेगा बैटल ऑफ गलवान का संगीत? मातृभूमि गाने ने उड़ाया गर्दा

हिमेश रेशमिया ने सलमान खान के साथ तेरे नाम, किक और बॉडीगार्ड जैसी सुपरहिट फिल्मों का म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं। अब बैटल ऑफ गलवान में भी हिमेश ने ही संगीत कंपोज करने की जिम्मेदारी संभाली है।

Battle Of Galwan And Border 2 Music- India TV Hindi Image Source : IMAGE SOURCE-YOUTUBE@TSERIES बैटल ऑफ गलवान और बॉर्डर 2 का संगीत

साल 2026 का पहला महीना फिल्मों के लिए देशभक्ति के नाम रहा है। 1 जनवरी को ही अगस्त्या नंदा की स्टारर फिल्म 'इक्कीस' रिलीज हुई और इसमें देश के सच्चे सपूत की वीरगाथा को दिखाया गया। इसके बाद बीते रोज 'बॉर्डर 2' भी रिलीज हुई और दोनों ही फिल्मों की खूब चर्चा रही। अब एक और भारतीय सैनिकों की वीरगाथा को पर्दे पर उकेरने वाले फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' भी इसी साल रिलीज के लिए तैयार है जिसमें सलमान खान और चित्रांगदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बैटल ऑफ गलवान का एक गाना 'मातृभूमि' भी रिलीज हो गया है जिसे सुनकर फैन्स की नसों में देशभक्ति का जोश फड़फड़ाने लगा है। ये बेहतरीन गाना सलमान खान और चित्रांगदा पर फिल्माया गया है और मातृभूमि को समर्पित है। लेकिन इस गाने की खास बात है कि इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सजाया है जो गायकी के जादूगर हैं। इससे भी खास बात ये है कि इस गाने को संगीत के उस धुरंधर ने कंपोज किया है जिसके गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और उसका नाम हिमेश रेशमिया। मातृभूमि गाना महज चंद घंटों में ही लाखों लोगों के दिलों में उतर चुका है और अब तक इसे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या हिमेश रेशमिया की कंपोजिंग का जादू बॉर्डर 2 के म्यूजिक एल्बम पर भारी पड़ने वाला है? आइये जानते हैं।

हिमेश रेशमिया का चलेगा जादू?

बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आने वाले हैं और उनकी पत्नी के तौर पर चित्रांगदा सिंह दिखेंगी। हाल ही में मातृभूमि गाने में दोनों की कैमिस्ट्री जोरदार लगी है और खूब पसंद की जा रही है। साथ ही इसके गाने को हिमेश ने कंपोज किया है और कमाल किया है। हिमेश ने अपने करियर में अब तक 132 से ज्यादा फिल्मों के गाने कंपोज किए हैं और ऐसा कमाल का संगीत पिरोया है कि आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ रहते हैं। इनमें कई गाने तो ऐसे हैं जो अमर हो गए। इनमें साल 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंडन' का 'मैं जहां रहूं', 'तेरे नाम' का टाइटल ट्रैक 'तेरे नाम हमने किया है', 2006 में आई अक्सर फिल्म का 'झलक दिखला जा', 2014 में आई फिल्म 'किक' का गाना 'जुम्मे की रात', ऐतराज फिल्म का तलातुम, आपका सुरूर एल्बम के सभी गाने शामिल हैं। अब बैटल ऑफ गलवान के गानों को कंपोज करने की कमान भी हिमेश रेशमिया के हाथों में है। इसका गाना 'मातृभूमि' अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है जो आज ही रिलीज हुआ है। इस गाने ने चंद घंटों में ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है। अब देखना होगा कि क्या हिमेश रेशमियां का संगीत बॉर्डर 2 फिल्म के गानों पर भारी पड़ता या नहीं। 

बॉर्डर 2 के भी हिट रहे गाने

बॉर्डर 2 बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। इस फिल्म में 9 गाने हैं और इन्हें कुल 5 म्यूजिक कंपोजर्स ने मिलकर बनाए हैं। इनममें से पहला गाना 'घर कब आओगे' अनु मलिक और मिथुन ने मिलकर कंपोज किया है जो सुपरहिट रहा है। हालांकि ये गाना बॉर्डर का क्लासिक सॉन्ग है जिसे रीक्रिएट किया गया है। इस गाने को सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़, अरिजीत सिंह और दिलजीत दोसांझ के साथ विशाल मिश्रा ने गाया है। फिल्म में अनु मलिक और मिथुन ने एक और गाना रीक्रिएट किया है जिसका टाइटल है 'जाते हुए लम्हे' जिसे रूप कुमार राठौड़ और विशाल मिश्रा ने गाया है। इसके सा ही प्यारी लागे गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है और खुद ही गाया है जो सुपरहिट रहा है। बाकी के गाने भी लोगों को खूब पसंद आए हैं। अब देखना होगा कि क्या बैटल ऑफ गलवान का म्यूजिक और गाने इस फिल्म पर भारी पड़ता है या फीका रहता है। 

ये भी पढ़ें- Maatrabhumi Song Release: आ गया 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना 'मातृभूमि', देशभक्ति में डूबे दिखे सलमान खान

मौनी रॉय के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी, हरियाणा इवेंट के दौरान एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, बोलीं- परेशान किया...

Latest Bollywood News