सलमान खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसमें सलमान खान जंग के मैदान में नजर आए थे और अब फिल्म का पहला गाना 'मातृभूमि' भी रिलीज हो गया है, जिसमें देशभक्ति, प्यार और बलिदान के भाव देखने को बखूबी दिखाया गया है। मातृभूमि वॉर ड्रामा फिल्म का पहला गाना है, जिसे अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर मणि धर्मकोट ने गाया है। वहीं इस गाने का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है। गाने में सलमान खान अपने परिवार के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण और प्रेम की भावना को दिखाते नजर आ रहे हैं।
भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में छाए सलमान खान
'मातृभूमि' में सलमान खान एक सेना के अधिकारी के रूप में दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ गाने में चित्रांगदा सिंह भी नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की केमेस्ट्री काफी नेचुरल लगती है और दोनों के साथ दो छोटे बच्चे भी नजर आते हैं। गाने में एक तरफ परिवार के सुकून भरे पल और दूसरी तरफ गलवान की जंग के इंटेंस सीन साथ-साथ चलते हैं। हिमेश रेशमिया द्वारा कंपोज किया गया और अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज, 'मातृभूमि' की कहानी की गहराई को बखूबी दर्शाती है।" इस गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं।
फैंस को पसंद आया गाना
मातृभूमि के रिलीज होते ही सलमान खान के फैंस ने गाने पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "भाईजान वापस आ गए हैं!" दूसरे ने लिखा, "अरिजीत, श्रेया + सलमान भाई = ब्लॉकबस्टर!" एक अन्य लिखता है- 'इंडिया-पाकिस्तान पर तो बहुत सी फिल्में बनी हैं, लेकिन पहली बार इतना बड़ा स्टार इंडिया और चाइना पर मूवी लेकर आ रहा है। थैंक यू टाइगर।' एक ने लिखा- 'सलमान भाई इस बार बिग कमबैक करने वाले हैं। फिल्म ब्लॉकबस्टर है।
बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट
बता दें कि 'बैटल ऑफ गलवान' 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष की कहानी है, जहां गलवान क्षेत्र में 200 भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से 1200 चीनी सैनिकों का सामना किया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ेंः 4 करोड़ में बनी 1 घंटा 50 मिनट की क्राइम-थ्रिलर, नई कहानी में पुरानी जोड़ी ने दिखाया दम, अब धमाके को तैयार सीक्वल