Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ईशान किशन का निक नेम क्या है? मैच के बाद शिवम दुबे ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात

ईशान किशन का निक नेम क्या है? मैच के बाद शिवम दुबे ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात

ईशान किशन ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे टी20 में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 237.50 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 24, 2026 02:44 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 02:45 pm IST
Shivam Dube & Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : AFP शिवम दुबे & ईशान किशन

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत के लिए लिए इस मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में अर्धशतक लगाया और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन्हीं पारियों के बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 209 रन के टारगेट को आसानी से 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस बीच मैच खत्म होने के बाद शिवम दुबे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को लेकर काफी बातें की।

शिवम दुबे ने ईशान किशन के निक नेम को लेकर किया बड़ा खुलासा

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवम दुबे ने कहा कि ईशान बाएं हाथ से खेलने वाले उन बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है, जिन्हें मैंने देखा है। ड्रेसिंग रूम में सब उसको छोटा पॉकेट ब्लास्ट बोलते हैं। उनकी बैटिंग बहुत तगड़ी है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जो किया, वो दिखाया। ईशान पिछले मैच में जल्दी आउट हो गया था लेकिन उसको पता है कि वह क्या कर सकता है। उसने दूसरे मैच में इसे साबित कर दिखाया। हमने आज उनकी बैटिंग को बहुत एंजॉय किया।

शिवम दुबे ने की कप्तान सूर्या की तारीफ

इस दौरान दुबे ने सूर्यकुमार यादव की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे सूर्यकुमार यादव की फॉर्म के बारे में पूछा गया था। तब मैंने कहा था कि वह उस तरह के खिलाड़ी हैं कि जब वह अपनी फॉर्म दिखाएंगे तो तब दुनिया को पता चलेगा कि वह किस तरह के प्लेयर हैं। सूर्यकुमार ने आज दिखा दिया कि वह टी20 में नंबर एक बल्लेबाज क्यों है। मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का पूरा आनंद लिया। उसे इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देख कर बहुत अच्छा लगा।

सूर्या, ईशान और दुबे ने दूसरे टी20 मैच में की शानदार बल्लेबाजी

ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने नंबर तीन पर उतरकर 32 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। उन्होंने छह रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (37 गेंदों में नाबाद 82) के साथ तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की शानदार पार्टनिरशिप की। सूर्य ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और चार छक्के लगाए। शिवम दुबे ने भी इस मैच फिनिशर की भूमिका निभाई। वह 18 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया ने 209 रन चेज करके T20I में बनाया नया कीर्तिमान, इससे पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

तूफानी पारी खेलने वाले ईशान किशन से गुस्सा हो गए थे सूर्यकुमार यादव, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement