Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 1 घंटा 50 मिनट की क्राइम-थ्रिलर, नई कहानी में पुरानी जोड़ी ने दिखाया दम, अब धमाके को तैयार सीक्वल

1 घंटा 50 मिनट की क्राइम-थ्रिलर, नई कहानी में पुरानी जोड़ी ने दिखाया दम, अब धमाके को तैयार सीक्वल

कुछ फिल्में चुपचाप दर्शकों के बीच दस्तक देती हैं और देखते ही देखते इनकी कहानी हर मन में छप जाती है। छोटे बजट में बनी पुरानी जोड़ी वाली ये क्राइम-थ्रिलर भी ऐसी ही है, जिसमें कोई बड़ा स्टार नहीं था, इसके बाद भी इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 24, 2026 01:58 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 05:12 pm IST
vadh- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE NETFLIX INDIA 6 फरवरी को आ रहा है इस क्राइम-थ्रिलर का सीक्वल।

4 अवॉर्ड और 9 इंटरनेशनल नॉमिनेशनल हासिल करने वाली फिल्म, जिसने 2022 में दर्शकों के बीच दस्तक दी। इस फिल्म में कोई यंग या बड़े सुपरस्टार नहीं, बल्कि दो पुराने स्टार लीड रोल में नजर आए थे। नैतिक द्वंद्व की एक असहज कहानी, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। अब इस फिल्म का सीक्वल दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार है। 2022 में आई 'वध' के साथ नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने साबित कर दिया था कि उम्र किसी भी कहानी की कमजोरी नहीं बल्कि उसकी ताकत बन सकती है। इस क्राइम-थ्रिलर में अपने अभिनय से सबको हैरान कर देने वाली ये जोड़ी अब 'वध 2' के साथ लौट रही है, जिसका ट्रेलर 27 जनवरी को रिलीज होगा। ये सीधे तौर पर सीक्वल न होकर एक स्पिरिचुअल फॉलोअप होगी। लेकिन, इसमें पहले भाग की ही तरह सस्पेंस और रोमांच की कोई कमी नहीं होगी।

18 दिन पहले आया सीक्वल

'वध 2' 12 दिन बाद यानी 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच हलचल मची हुई है और दिन पर दिन उत्सुकता बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों ही मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता दमदार अंदाज में दिखाई दिए। पोस्टर में दोनों शांत और सोच में डूबे दिखाई दे रहे हैं, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया। वध 2 की कहानी जसपाल सिंह सिद्धू ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है।

क्या थी वध की कहानी?

‘वध’ की कहानी की बात करें तो ये एक आम घरेलू कहानी के जैसे शुरू होती है, लेकिन धीरे-धीरे दिमाग को झकझोर देने वाली क्राइम-थ्रिलर में तब्दील हो जाती है। फिल्म की कहानी एक बुजुर्ग दंपत्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी तब पूरी तरह पलट जाती है जब वह अपने बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेज देते हैं। उसके भविष्य के लिए वह घर तक गिरवी रख देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनका बेटा उनसे दूर होता जाता है और बुजुर्ग दंपत्ति आर्थिक और भावनात्मक रूप से अकेले पड़ जाते हैं।

रिटायर्ड स्कूल टीचर और गृहिणी की कहानी

फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड स्कूल टीचर शंभूनाथ मिश्रा और उसकी पत्नी मंजू की है। जो अपनी मध्यमवर्गीय जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन दोनों की जिंदगी धीरे-धीरे नर्क में बदलने लगती है। एक निर्दयी साहूकार पैसों के लिए दोनों को परेशान करने लगता है। इसी बीच कुछ ऐसे हालात बन जाते हैं कि शंभूनाथ एक अपराध कर बैठते हैं और उनकी और मंजू की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। फिल्म को IMDb पर 7.2 रेटिंग मिली है और 4 बड़े अवॉर्ड भी मिले हैं। इसके अलावा इसने 9 अंतरराष्ट्रीय नॉमिनेशन भी हासिल किए। जसपाल सिंह संधू को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला और संजय मिश्रा ने फिल्मफेयर क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये मौजूद है।

ये भी पढ़ेंः 90s के इस स्टार ने ठुकराया तंबाकू का विज्ञापन, 40 करोड़ ऑफर होने के बावजूद कहा NO, बोले- 'परिवार पर...'

'मीरा, तुम्हें हीरोइन होना चाहिए...' शाहिद कपूर की पत्नी की खूबसूरती पर आया इस फिल्ममेकर का दिल, दे डाला ये ऑफर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। OTT से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement