PHOTOS: जयपुर में तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल डाला, मौत का तांडव देख दिल दहल जाएगा
PHOTOS: जयपुर में तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल डाला, मौत का तांडव देख दिल दहल जाएगा
Reported By : Manish BhattacharyaEdited By : Kajal Kumari
Published : Jan 24, 2026 04:41 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 04:41 pm IST
Image Source : Reporter
जयपुर में तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को रौंद दिया, जयंती बाज़ार में थार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी फिर बाइक सवार को कुचल डाला। युवक की मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना शनिवार के दोपहर की है।
Image Source : reporter
घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें थार की तेज रफ्तार दिखाई दे रही है। थार और बाइक की हालत देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कितनी तेज रफ़्तार रही होगी। हादसे में घायल युवती को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Image Source : reporter
थार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक बाइक सहित थार गाड़ी के नीचे बुरी तरह से फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत से युवक को बाहर निकाला। युवक का शव देख चीख पुकार मच गई।
Image Source : reporter
हादसे के बाद थार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है। बाइक सवार मृतक का नाम फैजान बताया जा रहा है और उसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। वहीं थार की टक्कर से घायल युवती का नाम कुलसुम है, जिसका इलाज चल रहा है।
Image Source : reporter
पुलिस ने बताया कि मृतक फैजान सीकर के खंडेला का रहने वाला था। वह भट्टा बस्ती इलाके में किराए पर रहता था और प्राइवेट जॉब करता था। कुलसुम अपने कॉलेज का फॉर्म भरकर पैदल घर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार थार ने उसे चपेट में ले लिया।
Image Source : reporter
जालूपुरा थाने के SHO हवा सिंह ने पूछताछ के बाद थार के बारे में बताया, फतेहपुर, सीकर के रहने वाले मनीष कुमार ने थार किराए पर ली थी और वह गाड़ी लेकर जयंती मार्केट की तरफ जा रहा था।
Image Source : reporter
कार चला रहे मनीष ने पहले कॉलेज से लौट रही युवती कुलसुम को टक्कर मारी, जिसके बाद वह घबरा गया और हड़बड़ी में उसने बाइक सवार फैजान को टक्कर मार दी और फिर फरार हो गया।