Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 1997 में 'बॉर्डर' नहीं देख पाया था 'बॉर्डर 2' का ये स्टार, आर्थिक तंगी बनीं बेड़ियां, परिवार के हालातों पर छलका दर्द

1997 में 'बॉर्डर' नहीं देख पाया था 'बॉर्डर 2' का ये स्टार, आर्थिक तंगी बनीं बेड़ियां, परिवार के हालातों पर छलका दर्द

दिलजीत दोसांझ इन दिनों 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने IAF के दिग्गज निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 24, 2026 04:14 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 04:14 pm IST
diljit dosanjh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DILJITDOSANJH दिलजीत दोसांझ

सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज हुई इस फिल्म के साथ सनी देओल ने एक बार फिर दर्शकों में देश प्रेम का जोश भर दिया है। 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ भी अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीत रहे हैं। उनके अभिनय को दर्शकों से खूब वाहवाही मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि दिलजीत सिर्फ कॉमिक टाइमिंग में ही नहीं, संवेदनशीलता में भी माहिर हैं। आज दिलजीत दोसांझ 'बॉर्डर 2' में अपने अभिनय के लिए वाहवाही लूट रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय था जब दिलजीत के पास 1997 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर' देखने के लिए पैसे नहीं थे।

जब बॉर्डर देखने के लिए दिलजीत के पास नहीं थे पैसे

दिलजीत दोसांझ अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करने से कभी नहीं हिचकिचाते। वह कई बार अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात कर चुके हैं। हाल ही में दिलजीत सोशल मीडिया पर अपने फैंस से रुबरु हुए, जहां उन्होंने अपने बचन से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। सिंगर ने बॉर्डर की रिलीज के दिनों को याद करते हुए कहा, "मुझे याद है जब 'बॉर्डर' फिल्म आई थी, तो मेरे आस-पास के बहुत से लोग इसे देखने जा रहे थे, मेरा भी मन था लेकिन मैं नहीं जा सका क्योंकि मेरे पास टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे। लेकिन, मुझे उम्मीद थी कि एक दिन मुझे फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।"

बॉर्डर में दिलजीत दोसांझ का किरदार

इसी दौरान दिलजीत ने अपने फैंस से बॉर्डर 2 में अपने किरदार के बारे में भी बात की। पंजाबी सुपरस्टार ने फिल्म में फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभाया है। इस किरदार के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने कहा, "निर्मल जीत सिंह सेखों जी का किरदार, कितना शानदार किरदार है! हो सकता है आपने उनके बारे में कभी नहीं पढ़ा हो, मगर कुछ लोग उनके बारे में जानते होंगे। अब सबको निश्चित रूप से उनके जीवन को पढ़ना और समझना चाहिए।"

बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'बॉर्डर' ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ रुपये कमाए। 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को इस बॉलीवुड फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 32.10% रही। वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश के लिए लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की कहानी बयां करती है। मुख्य कलाकारों सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के अलावा, फिल्म में सोनम बाजवा, मेधा सिंह, मोना सिंह, परमवीर सिंह चीमा और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ेंः 4 करोड़ में बनी 1 घंटा 50 मिनट की क्राइम-थ्रिलर, नई कहानी में पुरानी जोड़ी ने दिखाया दम, अब धमाके को तैयार सीक्वल

YRKKH की कीर्ति एक्टिंग छोड़ बनी आध्यात्मिक गुरु? प्रवचन देतीं मोहिना का वीडियो वायरल, बुरी कमाई पर दिया ज्ञान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement