Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ में रातों-रात चोरी हो गया 40 साल पुराना लोहे का पुल, कबाड़ में बेच दिया; पांच गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रातों-रात चोरी हो गया 40 साल पुराना लोहे का पुल, कबाड़ में बेच दिया; पांच गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में रातों-रात एक पुल चोरी हो गया। यह पुल करीब 40 साल पुराना बताया जा रहा है, जिसका वजन 10 टन था। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Jan 24, 2026 02:29 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 02:29 pm IST
रातों-रात चोरी हुआ लोहे का पुल।- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE रातों-रात चोरी हुआ लोहे का पुल।

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नहर पर बना लगभग 40 वर्ष पुराना 10 टन वजनी एक छोटा लोहे का पुल रातों-रात चोरी हो गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला है कि इस घटना में 15 लोग शामिल थे। आरोपियों ने गैस कटर से पुल को काटकर चुरा लिया और उसे कबाड़ में बेच दिया। पुलिस के मुताबिक अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

कुल 15 आरोपियों की हुई पहचान 

कोरबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि 18 जनवरी की सुबह लोगों ने देखा कि ढोढीपारा इलाके में नहर पार करने के लिए बना लोहे का पुल गायब है। इसके बाद लोगों ने वार्ड के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास को इसकी जानकारी दी। पटले ने बताया कि पार्षद द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सीएसईबी पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर मामले की जांच के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों ने पुल को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया और इस चोरी में शामिल 15 आरोपियों की पहचान की गई। 

पांच आरोपी अब तक गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें से स्थानीय निवासी लोचन केवट (20), जयसिंह राजपूत (23), मोती प्रजापति (27), सुमित साहू (19) और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ ‘पिक्चर’ (22) को गिरफ्तार कर लिया गाय है। उन्होंने कहा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुल चोरी करने की बात स्वीकार की है। अधिकारी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी मुकेश साहू और असलम खान समेत 10 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

सात टन लोहा जब्त

सीएसईबी पुलिस चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पुलिस ने चोरी के बाद नहर के अंदर छिपाया गया लगभग सात टन लोहा जब्त कर लिया है। साथ ही चोरी का लोहा ले जाने में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शेष चोरी का सामान कहां बेचा गया है। वहीं, वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि लगभग 70 फुट लंबा और पांच फुट चौड़ा 10 टन वजनी यह पुल करीब 40 वर्ष पहले बनाया गया था। उन्होंने बताया कि पुल चोरी होने के बाद से स्थानीय लोग नहर पार करने के लिए पास के कंक्रीट पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

जैसलमेर घूमने जा रहे हो तो जेब करनी पड़ेगी ढीली, नगर निगम वसूलेगा 'पैसेंजर टैक्स'

घर में घुसे तेंदुए से भिड़ गया शख्स, लड़ाई में तेंदुए को मार डाला; खुद भी गंभीर रूप से हुआ घायल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement