A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कौन है अरिजीत सिंह की पहली पत्नी, तलाक के बाद अब ऐसे गुजार रही जिंदगी, अब भी करती हैं सिंगर को याद

कौन है अरिजीत सिंह की पहली पत्नी, तलाक के बाद अब ऐसे गुजार रही जिंदगी, अब भी करती हैं सिंगर को याद

अरिजीत सिंह के संन्यास की खबर के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है और लोग जानना चाहते हैं कि उनकी पहली पत्नी अब कहां हैं और क्या कर रही हैं। एक दौर था जब दोनों ने एक साथ करियर शुरू किया था।

arijit singh ruprekha banerjee- India TV Hindi Image Source : ARIJIT SINGH RUPREKHA BANERJEE, INSTA/FB अरिजीत सिंह और रूपरेखा।

हाल ही में जब मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट या लंबे ब्रेक को लेकर चर्चाएं सामने आईं तो एक बार फिर उनकी निजी जिंदगी सुर्खियों में आ गई। अरिजीत अब तक अपनी आवाज और गानों के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करते आए हैं, हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते रहे हैं। यही वजह है कि जैसे ही उनके प्रोफेशनल भविष्य को लेकर अटकलें शुरू हुईं, लोगों की दिलचस्पी उनके निजी रिश्तों और बीते जीवन की ओर भी बढ़ गई। इन्हीं चर्चाओं के बीच अरिजीत सिंह की पहली शादी और उनकी पहली पत्नी रूपरेखा बनर्जी को लेकर सवाल फिर से उठने लगे। बहुत कम लोग जानते हैं कि अरिजीत की जिंदगी में संगीत के साथ-साथ एक ऐसा रिश्ता भी रहा, जिसने उनके शुरुआती संघर्ष के दौर को गहराई से प्रभावित किया।

कौन हैं रूपरेखा बनर्जी?

रूपरेखा बनर्जी एक प्रशिक्षित गायिका हैं और उन्होंने भी संगीत की दुनिया में कदम रखा था। साल 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' के दौरान उनकी मुलाकात अरिजीत सिंह से हुई थी। दोनों उस वक्त अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और संगीत के प्रति समान जुनून ने उन्हें करीब ला दिया। शो के दौरान और उसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी होती गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

Image Source : ruprekha banerjee/fbपति और बेटी के साथ रूपरेखा।

शादी और अलगाव

शो खत्म होने के बाद अरिजीत और रूपरेखा ने शादी कर ली। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। शुरुआती करियर का दबाव, अस्थिरता और निजी मतभेदों के चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। कुछ ही सालों में दोनों का तलाक हो गया। माना जाता है कि यह दौर अरिजीत सिंह के जीवन का सबसे कठिन समय था, जिसे उन्होंने कभी खुलकर सार्वजनिक मंच पर साझा नहीं किया।

अब कहां हैं रूपरेखा बनर्जी?

तलाक के बाद रूपरेखा बनर्जी पूरी तरह से मीडिया और ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिलहाल कोलकाता में रहती हैं और अब भी संगीत से जुड़ी हुई हैं। वो कई स्टेज परफॉर्मेंस भी देती रहती हैं और इसकी अपडेट वो अपने फेसबुक हैंडल के जरिए साझा करती हैं। वह एक म्यूजिक टीचर और स्वतंत्र कलाकार के तौर पर काम कर रही हैं। रूपरेखा सोशल मीडिया पर भी बेहद सीमित रूप से सक्रिय रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी को पूरी तरह प्राइवेट रखना पसंद करती हैं।

Image Source : ruprekha banerjee/fbफैमिली के साथ रूपरेखा।

अब कैसी है रूपरेखा की जिंदगी?

अरिजीत की तरह ही रूपरेखा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है। जहां अरिजीत ने बचपन की दोस्त कोयल रॉय का हाथ थाम लिया, वहीं रूपरेखा भी दूसरी शादी कर घर बसा चुकी हैं। उनकी नई जिंदगी की झलक फेसबुक पेज पर देख सकते हैं। रूपरेखा ने नलिनाक्ष्या भट्टाचार्य से शादी की है और उनकी एक बेटी, जिसका सिरीन है। वो अक्सर अपनी बेटी की झलकियां दिखाती हैं। बता दें, बीते साल रूपरेखा ने फेसबुक पर अपनी एक पुरानी तस्वीर री-शेयर की थी। इसमें वो अरिजीत के साथ नजर आ रही थीं। इसके अलावा को अरिजीत के गाने भी पोस्ट करती रहती हैं।

Image Source : ruprekha banerjee/fbरूपरेखा बनर्जी के पोस्ट।

अरिजीत की चुप्पी और आगे की राह

अरिजीत सिंह ने आज तक अपनी पहली शादी या रूपरेखा बनर्जी के बारे में सार्वजनिक रूप से ज्यादा कुछ नहीं कहा है। माना जाता है कि वह अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं। रिटायरमेंट को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उनका यह निजी अध्याय एक बार फिर लोगों की दिलचस्पी का विषय बन गया है।

ये भी पढ़ें:  करण सिंह ग्रोवर से तलाक के 12 साल बाद जेनिफर विंगेट का फिर आया 'करण' पर दिल, रचाएंगी ब्याह?

कौन हैं अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी, जिसके प्यार ने बदल दी तकदीर, करियर को मिली उड़ान, बने नंबर 1 सिंगर

Latest Bollywood News