A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'इंडस्ट्री में महिलाओं की एक्सपायरी डेट होती है', मोना सिंह का बयान वायरल, जानें क्यों कही ये बात?

'इंडस्ट्री में महिलाओं की एक्सपायरी डेट होती है', मोना सिंह का बयान वायरल, जानें क्यों कही ये बात?

मोना सिंह का कहना है कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि वह फिल्मों में बड़ी उम्र के किरदार क्यों निभाती हैं। अब 'बॉर्डर 2' में सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

mona singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@MONAJSINGH मोना सिंह

करीना कपूर खान की बड़ी बहन का रोल निभाने से लेकर 'बॉर्डर 2' में सनी देओल की पत्नी का रोल निभाने तक, मोना सिंह ने हर तरह के किरदार निभाए है। वह एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस है, जिन्हें अपनी फिल्मों में बड़ी उम्र के किरदार निभाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की एक्सपायरी डेट पर सवाल किए है, जबकि 60 साल के पुरुष अभी भी रोमांटिक लीड रोल निभा रहे हैं। उनका ये नया बयान सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया वह फिल्मों में बड़ी उम्र के किरदार क्यों निभाती हैं।

एक्ट्रेस ने उम्र से बड़े किरदार निभाने पर तोड़ी चुप्पी

मोना सिंह कई शानदार किरदार में नजर आ चुकी हैं, जिसमें '3 इडियट्स' की मोना सहस्रबुद्धे, 'लाल सिंह चड्ढा' की गुरप्रीत कौर चड्ढा और 'बॉर्डर 2' की सिमी कलेर जैसे कुछ पॉपुलर किरदार शामिल हैं। हालांकि, इनमें से कुछ में उन्होंने 40 साल की एक्ट्रेस के किरदार भी निभाए हैं जो उनकी उम्र से बड़े भी थे। PTI से बात करते हुए, मोना सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी ऑन-स्क्रीन उम्र की परवाह नहीं है क्योंकि वह बहुत कॉन्फिडेंट हैं और जानती हैं कि वह कौन हैं। उनसे जब पूछा गया कि 'आप स्क्रीन पर इतनी बूढ़ी क्यों दिखती हैं?' इस पर जवाब देते हुए, मोना ने कहा, 'यह वह किरदार है जो मैं निभा रही हूं और यह मुझे सच में एक्साइट करता है।'

बॉलीवुड में महिलाओं की एक्सपायरी डेट पर क्या बोलीं मोना

इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह दुख की बात है कि बॉलीवुड ही एकमात्र ऐसी इंडस्ट्री है, जहां महिलाओं की एक एक्सपायरी डेट होती है। एक्ट्रेस ने कहा, 'जहां 60 साल के पुरुष अभी भी रोमांटिक लीड रोल निभा सकते हैं... वहीं महिलाएं नहीं।' उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी इस बात की परवाह नहीं की क्योंकि वह वैसी नहीं बनना चाहती थीं।

2026 में मोना सिंह ने मचाई धूम

मोना ने इस साल की शुरुआत वीर दास की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' में एक डॉन का किरदार निभाकर की। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा समर्थित इस फिल्म में दास के साथ मिथिला पालकर, शारिब हाशमी और अन्य कलाकार भी हैं। एक्टर इमरान खान ने भी इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है। वहीं, वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल की ऑन स्क्रीन पत्नी के रोल में नजर आईं। अब मोना वेब शो 'कोहरा 2' में बरुण सोबती के साथ एक काबिल पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी। यह ओटीटी सीरीज 11 फरवरी, 2026 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

ये भी पढे़ं-

38 साल में 1000 फिल्में करने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कमाई में नहीं किसी हीरो से कम, तस्वीर में दिख रहा कौन हैं ये साउथ स्टार

कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल पर ड्रंक ड्राइविंग का केस, चार गाड़ियां हुई डैमेज, ये है पूरा मामला

Latest Bollywood News