A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Border 2 BTS: विशाल समुद्र में नहीं... यहां शूट हुआ था 'बॉर्डर 2' का वॉर सीन, जिसे देख फूट-फूटकर रोए दर्शक

Border 2 BTS: विशाल समुद्र में नहीं... यहां शूट हुआ था 'बॉर्डर 2' का वॉर सीन, जिसे देख फूट-फूटकर रोए दर्शक

बॉर्डर 2 का एक बिहाइंड द सीन यानी BTS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। ये एक वॉर सीन का बीटीएस वीडियो है, जिसने दर्शकों को फिल्म में तो खूब रुलाया, लेकिन अब वायरल वीडियो देखकर दर्शकों की हंसी छूट रही है।

ahan shetty- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@AHAN.SHETTY अहान शेट्टी।

बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और पहले ही हफ्ते में एक महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर चुकी है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अभिनीत इस वॉर ड्रामा ने रिलीज के महज छह दिनों में 200 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री कर ली है। शानदार ओपनिंग और वीकेंड के बाद भी फिल्म ने रफ्तार बरकरार रखी और मंगलवार को भी इसने खूब कमाई की। इस बीच फिल्म का एक बिहाइंड द सीन यानी BTS वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो फिल्म के एक महत्वपूर्ण युद्ध सीन का हिस्सा है। ये बीटीएस वीडियो अब दर्शकों को खूब हंसा रहा है।

अहान शेट्टी का बीटीएस वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉर्डर 2 के एक्टर अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं। वह एक वॉर सीन की शूटिंग में हैं और एक मेटल का स्ट्रेचर लिए खड़े नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ मेकअप आर्टिस्ट उनके चेहरे पर चोट के निशान बना रहा है और उन्हें लहूलुहान दिखाने की कोशिश में जुटा है। पहली नजर में तो सब ठीक लगता है, लेकिन जैसे ही कैमरा जूम आउट होता है, तब इस पूरे वॉर सीन की पोल भी खुल जाती है।

समुद्र नहीं ये तो स्वीमिंग पूल है

फिल्म में अहान शेट्टी ने लेफ्टीनेंट कमांडर एमएस रावत की भूमिका निभाई है। उन पर फिल्माए एक सीन का बीटीएस वीडियो है जो वायरल हो रहा है। इस बीटीएस वीडियो से पता चल रहा है कि उन पर फिल्माए गए वॉर सीन कैसे शूट किए गए थे। एक वीडियो में वह ऊंचाई पर तोप से हमला करते दिख रहे हैं, वहीं नीचे खड़ा व्यक्ति आग लगा रहा है। उनके चारों ओर नीले रंग के पर्दे लगे हैं, जिसे क्रोमा कहते हैं। इस वीडियो से ये भी पता चलता है कि जहाज के चारों ओर दिख रहा समुद्र असल में स्वीमिंग पूल है और जिस स्ट्रक्चर पर अहान खड़े हैं, वो पानी में तैर नहीं रहा बल्कि क्रेन की मदद से पकड़ा गया है। सनी देओल का भी एक बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

लोगों की छूटी हंसी

इस बीटीएस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी का ठिकाना नहीं है। बॉर्डर 2 के कई रिव्यूज में इसके कमजोर वीएफएक्स को लेकर सवाल उटाए गए हैं और यही वजह है कि अब बीटीएस वीडियो को लेकर भी सोशल मीडिया पर ठहाके लगने लगे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो अहान की मेहनत की तारीफ भी कर रहे हैं और वीडियो पर हार्ट इमोजी और भारतीय झंडे वाले इमोजी के साथ रिएक्शन देते हुए एक्टर का सपोर्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः कॉलेज ड्रॉपआउट है बॉलीवुड की ये हसीना, एक एड ने बनाया नेशनल क्रश, अब 'आशिकों की कॉलोनी' में काटा बवाल
Jawan 2: शाहरुख खान की 'जवान 2' पर निर्देशक एटली का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल

Latest Bollywood News